Advertisement
ट्रेड लाइसेंस नहीं लेनेवाले दुकानों पर कार्रवाई शुरू
रांची : रांची नगर निगम से बिना ट्रेड लाइसेंस लिये व्यापार कर रहे प्रतिष्ठानों पर नगर निगम ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. नगर निगम द्वारा प्रथम चरण के लिए चिह्नित 386 दुकानों में से चार दुकानों को सील करने के लिए मंगलवार को नगर निगम की टीम निकली. टीम सबसे पहले मल्होत्रा एक्सक्लूसिव रोस्पा […]
रांची : रांची नगर निगम से बिना ट्रेड लाइसेंस लिये व्यापार कर रहे प्रतिष्ठानों पर नगर निगम ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. नगर निगम द्वारा प्रथम चरण के लिए चिह्नित 386 दुकानों में से चार दुकानों को सील करने के लिए मंगलवार को नगर निगम की टीम निकली.
टीम सबसे पहले मल्होत्रा एक्सक्लूसिव रोस्पा टापर पहुंची. यहां निगम की टीम ने दुकानदार से कहा कि या तो वो निगम से लाइसेंस ले, नहीं तो निगम आज दुकान को सील करके ही जायेगा. इस पर दुकान ऑनर ने ऑन स्पॉट ही जुर्माने के साथ ट्रेड लाइसेंस लेने पर हामी भरी.
निगम की टीम यहां से निकल कर क्लब रोड स्थित फैज फैशन पहुंची. यहां भी दुकानदार ने जुर्माने के साथ लाइसेंस के लिए आवेदन किया. निगम की टीम इसके बाद लालपुर चौक के पास अलकापुरी कॉम्प्लेक्स व पीएन बोस कंपाउंड स्थित रीमा शॉपी पहुंची. यहां भी दोनों दुकानों ने जुर्माने के साथ ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन दिया. निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने कहा कि निगम के आग्रह के बाद भी जो दुकानदार लाइसेंस नहीं ले रहे हैं, उनके विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
प्रतिदिन 10 रुपया के दर से लिया फाइन: ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले इन प्रतिष्ठानों से निगम ने 14 नवंबर के बाद के पहले दिन का 100 रुपया फाइन लिया. उसके बाद से लेकर अब तक के सात मार्च तक के प्रतिदिन के हिसाब से 10 रुपये के दर से फाइन वसूला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement