Advertisement
चेकिंग में 11 ई-रिक्शा के साथ 45 ऑटो जब्त, वसूला जायेगा जुर्माना
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग व अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 45 ऑटो व 11 ई-रिक्शा जब्त किया. अभियान दिन के 11़ 30 बजे से शुरू हुआ़, जो शाम तक चला. इस दाैरान 380 ई-चालान काटे गये, जिससे 2,86,800 रुपये जुर्माने की वसूली की जायेगी़ ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो के नेतृत्व में […]
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग व अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 45 ऑटो व 11 ई-रिक्शा जब्त किया. अभियान दिन के 11़ 30 बजे से शुरू हुआ़, जो शाम तक चला.
इस दाैरान 380 ई-चालान काटे गये, जिससे 2,86,800 रुपये जुर्माने की वसूली की जायेगी़ ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो के नेतृत्व में कांके रोड स्थित राम मंदिर, न्यू मार्केट चौक, किशोरी यादव चौक, जाकिर हुसैन पार्क, लालपुर चौक,जेल चौक, कांटाटोली चौक, मेन रोड, पटेल चौक, मुंडा चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना के सामने अभियान चलाया गया़
जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक की सड़क की सूरत बदलेगी: जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक बनी नालियों का पानी रोड पर बहने के कारण कई जगह सड़क उबड़-खाबड़ हो गयी है़, जिसके कारण अक्सर रोड जाम रहता है. समाचार लिखे जाने तक जेसीबी मशीन के जरिये रोड निर्माण का कार्य जारी था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement