28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये परीक्षक, प्रिंसिपल ने दी थी गलत जानकारी

रांची : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए परीक्षक बनाये गये दो वोकेशनल शिक्षक को हटा दिया गया है. मारवाड़ी प्लस टू हाइस्कूल के अवनी भूषण प्रसाद व अपूर्व कुमार गुईन को साइंस व गणित विषय का परीक्षक बनाया गया था. अपूर्व कुमार रेडियो-टेलीविजन के शिक्षक हैं. दोनों शिक्षक को परीक्षक […]

रांची : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए परीक्षक बनाये गये दो वोकेशनल शिक्षक को हटा दिया गया है. मारवाड़ी प्लस टू हाइस्कूल के अवनी भूषण प्रसाद व अपूर्व कुमार गुईन को साइंस व गणित विषय का परीक्षक बनाया गया था. अपूर्व कुमार रेडियो-टेलीविजन के शिक्षक हैं.
दोनों शिक्षक को परीक्षक बनाये जाने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामाशीष पंडित को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने अपने नोटिस के जवाब में कहा है कि दोनों शिक्षक को परीक्षक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अनुशंसा पर बनाया गया था.
विद्यालय ने अवनी भूषण प्रसाद को साइंस व अपूर्व कुमार को गणित का सहायक शिक्षक बताया था, जबकि दोनों वोकेशनल के प्रयोगशाला सहायक हैं.
अवनी भूषण भूगर्भ शास्त्र में स्नातकोत्तर है, जबकि अपूर्व कुमार गुईन साइंस से स्नातक हैं. दोनों विद्यालय में कक्षा आठ की कक्षा लेते हैं. विद्यालय द्वारा दी गयी जानकारी में दोनों को सहायक शिक्षक बताया गया था. इस कारण दोनों शिक्षक को परीक्षक बनाया गया था. अवनी भूषण प्रसाद व अपूर्व कुमार गुईन द्वारा जांची गयी उत्तर पुस्तिका की फिर से जांच की जायेगी. उत्तर पुस्तिका दूसरे परीक्षक को आवंटित कर दी गयी है.
प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि मामले में मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा गलत जानकारी दी गयी. प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जवाब प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की अनुशंसा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें