Advertisement
ग्रामीणों ने अस्पताल का गेट घेरा
रांची/मेसरा : बूटी महूरम टोली वार्ड नंबर छह के ग्रामीणों ने मंगलवार को भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के मुख्य द्वार को करीब एक घंटे घेरे रखा. घेराव में शामिल महिलाअों का कहना था कि अस्पताल का दूषित पानी खेतों में बहता है, जिसके कारण खेत की उर्वरक क्षमता खत्म हो गयी है. ग्रामीण […]
रांची/मेसरा : बूटी महूरम टोली वार्ड नंबर छह के ग्रामीणों ने मंगलवार को भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के मुख्य द्वार को करीब एक घंटे घेरे रखा. घेराव में शामिल महिलाअों का कहना था कि अस्पताल का दूषित पानी खेतों में बहता है, जिसके कारण खेत की उर्वरक क्षमता खत्म हो गयी है.
ग्रामीण दूषित जल का बहाव रोकने, बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने, जेनेरेटर का धुआं गांव की ओर नहीं छोड़ने सहित अन्य मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि क्षेत्र का पानी दूषित होने के कारण गांव के लोगों को जहां-तहां से पीने का पानी लाना पड़ता है. बाद में डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के आदेश पर सदर थाना पुलिस पहुंची. इसके बाद मेडिका के एजीएम अनिल कुमार शर्मा व ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई.
वार्ता में एक सप्ताह में समस्या के समाधान के आश्वासन के बाद घेराव खत्म किया गया. घेराव में सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार के अलावा झालो देवी, पानो देवी, सुकरी देवी, सखो देवी, पंचम देवी, सरिता देवी, सावित्री देवी, शांति देवी, संध्या देवी, नेहा देवी, कुंती देवी, रीता देवी, अंजू देवी, पूनम देवी, अनूपा देवी, पुतुल देवी, तेतरी देवी, अशोक महतो, लखन महतो सहित अन्य शामिल थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement