Advertisement
लापुंग प्रखंड में विकास कार्य शिथिल : बंधु तिर्की
लापुंग. प्रखंड में भ्रष्टाचार व जन समस्या को लेकर झाविमो के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि लापुंग में विकास कार्य शिथिल है. जमीन के अभाव में भूमिहीनों का प्रधानमंत्री आवास नहीं बन पा रहा है. लाभुकों को 2015-16 का सूखा ग्रस्त मुआवजा तक नहीं मिला है. मनरेगा कार्य […]
लापुंग. प्रखंड में भ्रष्टाचार व जन समस्या को लेकर झाविमो के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि लापुंग में विकास कार्य शिथिल है. जमीन के अभाव में भूमिहीनों का प्रधानमंत्री आवास नहीं बन पा रहा है. लाभुकों को 2015-16 का सूखा ग्रस्त मुआवजा तक नहीं मिला है.
मनरेगा कार्य सुचारु नहीं होने से मजदूर पलायन कर रहे हैं. अंचल में ऑन लाइन दस्तावेजों के निष्पादन में त्रुटि के कारण दो वर्षों से रसीद नहीं कटी है. वहीं दाखिल खारिज नहीं होने से लोग परेशान है.
धरना में धान की खरीदारी, पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान देने, प्रमाणपत्र समय पर निर्गत करने व लापुंग में बैंक शाखा खोलने सहित अन्य मांग की गयी. मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीअो जयपाल सोय को सौंपा गया. धरना में प्रखंड अध्यक्ष सह सापुकेरा मुखिया जयंत बरला, कंचन उरांव, गंगेश्वर उरांव, नंदी बरला, सत्यनारायण पाठक, विश्वनाथ मुंडा, सरोज मुंडा, सुदामा महली, लक्ष्मीनाथ साहू सहित ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement