Advertisement
झारखंड : व्यापारी ने कर्मचारी के खाता से किये तीन करोड़ के लेनदेन, आयकर सर्वे में हुआ खुलासा
गोदाम से दो करोड़ रुपये मूल्य का 25 हजार पेटी आम बरामद धनबाद, बरवाअड्डा, झरिया. धनबाद आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को फल व्यवसायी श्यामसुंदर साव के झरिया व कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा स्थित प्रतिष्ठानों में सर्वे किया. साथ ही बरटांड़ स्थित फल दुकान में भी सर्वे किया. इस दौरान व्यापारी के एक कर्मी […]
गोदाम से दो करोड़ रुपये मूल्य का 25 हजार पेटी आम बरामद
धनबाद, बरवाअड्डा, झरिया. धनबाद आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को फल व्यवसायी श्यामसुंदर साव के झरिया व कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा स्थित प्रतिष्ठानों में सर्वे किया. साथ ही बरटांड़ स्थित फल दुकान में भी सर्वे किया.
इस दौरान व्यापारी के एक कर्मी मनोज सिंह के खाता से तीन करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का मामला पकड़ में आया. विभागीय अधिकारी इस बारे में ब्योरा ले रहे हैं. आयकर की एक टीम मंगलवार की दोपहर फल मंडी स्थित ‘श्याम सुंदर फ्रूट ट्रेडर्स में सर्वे करने पहुंची. आयकर अधिकारी रामाधनी रविदास सिंह, जेजे अंसारी, धन्नजय वर्मा, दीपक कुमार एवं प्रमोद सिन्हा ने कागजातों की पड़ताल की. आयकर टीम के पहुंचने के बाद दर्जनों कारोबारी दुकान बंद कर भाग खड़े हए. फल मंडी में सन्नाटा पसर गया.
सर्वे के दौरान गोदाम में 25 हजार पेटी आम मिला, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बतायी जाती है. जांच में पाया गया कि श्याम सुंदर साव अपने कर्मचारी मनोज सिंह के बैंक खाता से व्यावसायिक लेन-देन करता था. उसके खाते से लगभग तीन करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है. मंगलवार को भी सात लाख रुपये बैंक में जमा कराया है. वहीं विक्की फ्रूट्स में सर्वे के दौरान दुकान मालिक शंकर साव आयकर टीम को क्रय–विक्रय से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाये.
झरिया से जब्त हुए दस्तावेज
थोक फल व्यवसायी सह झरिया कोयरीबांध निवासी श्यामसुंदर साव के झरिया दाल पट्टी स्थित श्याम सुंदर फ्रूटस के कार्यालय में मंगलवार को आयकर टीम ने सर्वे किया. इस दौरान टीम ने संस्थान का पिछले कई वर्षों का लेखा-जोखा की जांच की. साथ ही टीम ने संस्थान द्वारा किया गया कारोबार, उसकी कीमत, उससे हुई आय व मुनाफा का भी आकलन किया.
जांच के दौरान श्याम सुंदर साव के सीए अनूप साव भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार आयकर टीम ने वर्ष 2010 से 2018 तक का बैलेंस शीट, रजिस्टर (खाता) सहित कंप्यूटर आदि की भी जांच की. इसके साथ ही टीम ने कई जरूरी कागजात जब्त कर अपने साथ ले गयी. जांच के क्रम में सीए ने कागजात सबंधित जानकारी टीम को दी.
सर्वे जांच के दौरान श्री साव के कार्यालय के मुख्य गेट पर विभाग द्वारा पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं आयकर टीम के झरिया पहुंचने की सूचना पर व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. कुछ बडे व्यापारी अपनी दुकान व घर से कागजात हटाने में जुट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement