Advertisement
झारखंड :संसाधनों का उपयोग कर युवाओं को बनाये हुनरमंद, 100 पंचायतों में खुलेंगे टेलीमेडिसिन सेंटर : सुनील
रांची : प्रोजेक्ट बिल्डिंग में सिपेट की क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति (आरएसी) की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि सिपेट अपने वर्तमान संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने में अपना अहम योगदान दे. उद्योग सचिव ने कहा कि झारखंड में […]
रांची : प्रोजेक्ट बिल्डिंग में सिपेट की क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति (आरएसी) की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि सिपेट अपने वर्तमान संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने में अपना अहम योगदान दे. उद्योग सचिव ने कहा कि झारखंड में सिपेट की शुरुआत मई 2017 में हुई.
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये मेक इन इंडिया/डिजिटल इंडिया के लिए भी बड़ी संख्या में कौशलयुक्त युवाओं की आवश्यकता हो रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास की भी प्राथमिकता युवाओं को कौशलयुक्त बनाना है. इसके लिए सिपेट राज्य के युवाओं को योजनाबद्ध तरीके से कौशलयुक्त बनाये.
ज्ञात हो कि जनवरी 2018 में सिपेट के कार्यों के मूल्यांकन एवं प्रगति की समीक्षा के लिए तथा बेहतर कार्य हेतु परामर्श देने के उद्देश्य से क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति (आरएसी) का गठन उद्योग विभाग द्वारा किया गया. प्रत्येक चार माह पर इसकी बैठक होगी. सोमवार को इसकी पहली बैठक थी. जिसमें सिपेट रांची के लिए बीई/बीटेक छात्रों के पीजी डिप्लोमा के लिए सीटों का निर्धारण, कौशल प्रशिक्षण के आवासीय कार्यक्रम के तहत छात्राओं के आवासन हेतु गर्ल्स होस्टल के प्रस्ताव आदि पर विचार किया गया.
प्लास्टिक प्रोसेसिंग तथा क्वालिटी कंट्रोल से संबद्ध सभी कौशल प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तर पर सिपेट को नोडल एजेंसी बनाने के प्रस्ताव पर भी आरएसी में विचार किया गया. आरएसी के सदस्य निदेशक उद्योग, निदेशक कृषि निदेशालय, निदेशक बीआइटी मेसरा, अध्यक्ष झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, अध्यक्ष आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, प्रबंध निदेशक झारखंड टूल रूम रांची, निदेशक एमएसएमइ रांची, निदेशक सिपेट हेहल रांची, अभियंता प्रमुख पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अभियंता प्रमुख जल संसाधन विभाग, प्रबंध निदेशक जिडको, अभियंता प्रमुख भवन निर्माण विभाग, निदेशक तकनीकी उच्च शिक्षा हैं. बैठक में सभी सदस्य अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.
100 पंचायतों में खुलेंगे टेलीमेडिसिन सेंटर
रांची़ : सरकार राज्य के 100 पंचायतों में टेलीमेडिसिन सेंटर स्थापित करने जा रही है. इस केंद्र में ग्रामीणों को मलेरिया, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, मूत्र जांच की सुविधा के साथ-साथ देश के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा मरीजों को परामर्श दिया जायेगा. साथ ही दवाइयां भी दी जायेंगी. लैपटॉप, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग का कैमरा, हेडफोन, एलसीडी मॉनिटर, सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन, क्लिनिकिल सुविधाएं, इंटरनेट, मिनी पैथोलोजिकल लैब की सुविधाएं दी जायेंगी. केंद्र प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से चार बजे तक खुला रहेगा. इन केंद्रों पर एक प्रशिक्षित नर्स अथवा एक नर्सिंग सहायक और पैथोलॉजिस्ट भी रहेंगे़
सबसे अधिक दुमका में केंद्र : सबसे अधिक सेंटर दुमका में 11, रांची में नौ, पूर्वी सिंहभूम में छह, पलामू-साहेबगंज, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, गढ़वा में पांच-पांच केंद्र, बोकारो-धनबाद, गिरिडीह और प़ सिंहभूम में चार-चार, सिमडेगा-जामताड़ा-कोडरमा में तीन-तीन, चतरा, गुमला , पाकुड़, लातेहार और लोहरदगा के सुदूरवर्ती इलाकों में दो-दो केंद्र खोले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement