22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बेतला में और 10 हाथी लाने की तैयारी, बन रहा स्विस कॉटेज, आठ करोड़ होंगे खर्च

नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर बनाने की भी योजना ग्रीन बिल्डिंग का होगा निर्माण, आठ करोड़ होंगे खर्च रांची : पलामू स्थित बेतला टाइगर रिजर्व को विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल बनाने की योजना पर काम हो रहा है. बेतला में 10 हाथी लाये जायेंगे. कर्नाटक और अंडमान सरकार से इस मामले में बात हो रही है. कर्नाटक […]

नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर बनाने की भी योजना
ग्रीन बिल्डिंग का होगा निर्माण, आठ करोड़ होंगे खर्च
रांची : पलामू स्थित बेतला टाइगर रिजर्व को विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल बनाने की योजना पर काम हो रहा है. बेतला में 10 हाथी लाये जायेंगे. कर्नाटक और अंडमान सरकार से इस मामले में बात हो रही है. कर्नाटक से चार और अंडमान से छह हाथी लाने पर सहमति बनी है.
हाथी का इस्तेमाल पर्यटकों को घुमाने के लिए किया जायेगा. वर्तमान में बेतला में एक हाथी है. एक हाथी की मौत हाल में हो चुकी है.
वन विभाग का मानना है कि हाथी पर्यटकों के लिए एक आकर्षण होगा. यहां तीन स्विस कॉटेज का निर्माण चल रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कॉटेज होगा. पर्यटक यहां अपनी इच्छा से रह सकते हैं. यहां एक नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर बनाने की योजना भी तैयार की गयी है. इसके लिए एक ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए आठ करोड़ रुपये स्वीकृत हो गया है. पैसा भवन निर्माण निगम को दिया गया है. इसकी डिजाइन तैयार की जा रही है. यहां कुल आठ कमरे बनाये जायेंगे.
वन विभाग चाहता है कि यहां आनेवाले टूरिस्टों को विश्वस्तरीय सुविधा मिले. इसके लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है. इसमें हाथियों को लाने के साथ-साथ स्विस कॉटेज की सुविधा भी है. विभाग के अधिकारी दूसरे राज्यों की टाइगर रिजर्व की सुविधाओं का आकलन कर चुके हैं. यहां उससे बेहतर सुविधा दिये जाने पर विचार चल रहा है.
लाल रत्नाकर सिंह, पीसीसीएफ (वन्य प्राणी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें