22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में गला रेत कर हत्या की

बोकारो थर्मल/ऊपरघाट : पेंक नारायणपुर थाना के मुंहफरवा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में कडरुखुट्टा के सोनाराम सोरेन की गला रेतकर हत्या कर दी़ घटना शुक्रवार रात्रि लगभग 12 बजे की है़ हत्या के बाद घटनास्थल पर नक्सलियों ने नारेबाजी भी की और पर्चा छोड़ा था़ घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की […]

बोकारो थर्मल/ऊपरघाट : पेंक नारायणपुर थाना के मुंहफरवा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में कडरुखुट्टा के सोनाराम सोरेन की गला रेतकर हत्या कर दी़ घटना शुक्रवार रात्रि लगभग 12 बजे की है़ हत्या के बाद घटनास्थल पर नक्सलियों ने नारेबाजी भी की और पर्चा छोड़ा था़ घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की तड़के चार बजे ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रैक्टर से शव को पोस्टमार्टम के लिए चास ले गयी़ मृत सोनाराम सोरेन पहले नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था़ छह माह पूर्व पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और बाद में उसे छोड़ दिया था़ बाद में बोकारो एसपी कार्तिक एस, बेरमो एसडीपीओ एससी जाट, एएसपी अभियान संजय कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की.

मृतक के गांव पहुंच कर मृतक की पत्नी ननकी देवी और परिजनों से भी पूछताछ की़ मृतक की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे तीन लोग हथियार के साथ घर पहुंचे और सोनाराम को अपने साथ ले गये़ पुलिस के आने के बाद पति की हत्या की जानकारी मिली़ ननकी ने बताया कि पहले सोनाराम नक्सली संगठन से जुड़ा था, लेकिन अब उसे संगठन से मतलब नहीं था. एसपी ने कहा कि हत्या नक्सलियों द्वारा की गयी है या नहीं, इसकी जांच की जायेगी़

पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र की है घटना
कडरुखुट्टा का रहनेवाला था सोनाराम सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें