22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चान्हो से चार डकैत गिरफ्तार हथियार व 30 हजार बरामद

बीजूपाड़ा-खलारी रोड में पुलिस ने की छापामारी रांची/ चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र से अंतर जिला डकैत गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, 3 बाइक व लूट की रकम समेत काफी मात्रा में जेवर आदि बरामद किये गये हैं. […]

बीजूपाड़ा-खलारी रोड में पुलिस ने की छापामारी
रांची/ चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र से अंतर जिला डकैत गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, 3 बाइक व लूट की रकम समेत काफी मात्रा में जेवर आदि बरामद किये गये हैं. यह जानकारी चान्हो थाना में बुधवार को खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में दी़
उन्होंने बताया कि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर जिला डकैत गिरोह के कुछ अपराधी बीजूपाड़ा-खलारी रोड में ताला मोड़ के निकट किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटने वाले हैं.
इस सूचना पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. फिर छापामारी कर ताला मोड़ के निकट से खदेड़कर छोटू लोहरा व मनमोहन लोहरा (लेपसर सेमर टोली, चान्हो) सुनील लोहरा एवं राहुल मलार (करगे, मांडर) को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद चारों अपराधियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ रामगढ़ जिला के पतरातू में असगर अली, चतरा जिला के पिपरवार स्थित न्यू मंगरदाहा में मो सनाउल्लाह व राय स्थित मो ताज के घर में हुई डकैती की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी. इनकी निशानदेही पर लूट का 30 हजार रुपये नगद, काफी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर, डकैती के पैसे से खरीदी गयी एक पल्सर बाइक भी बरामद की गयी है. पकड़े गये अपराधी बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग में डीजी ट्रैक मशीन (जमीन के अंदर केबल डालने वाली 12 लाख की मशीन) के लूट के मामले में चान्हो थाना से पहले ही जेल जा चुके हैं.
इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए बनी टीम में चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, मांडर थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, पतरातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी मनोरंजन सिंह सहित चान्हो पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें