Advertisement
गिरफ्तारी से बचने के लिए डॉ अमूल रंजन अंडरग्राउंड
रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी के अधिकारियों की नजर में गिरफ्तारी के बचने के लिए रिनपास घोटाले के आरोपी डॉ अमूल रंजन अंडरग्राउंड हाे गये हैं. डॉ अमोल रंजन अभी कहां हैं, इसके बारे में एसीबी के अधिकारी पता लगा रहे हैं. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार डॉ अमूल रंजन को सोमवार तक सेमिनार […]
रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी के अधिकारियों की नजर में गिरफ्तारी के बचने के लिए रिनपास घोटाले के आरोपी डॉ अमूल रंजन अंडरग्राउंड हाे गये हैं.
डॉ अमोल रंजन अभी कहां हैं, इसके बारे में एसीबी के अधिकारी पता लगा रहे हैं. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार डॉ अमूल रंजन को सोमवार तक सेमिनार से वापस रांची लौट जाना था. उन्हें ड्यूटी में योगदान भी करना था, लेकिन मंगलवार तक उनके रांची लौटने की सूचना एसीबी को नहीं मिली है.
उल्लेखनीय है कि गत 23 फरवरी को एसीबी के अधिकारियों ने अमोल रंजन की तलाश में रिनपास में छापेमारी की थी. लेकिन वह अपने ऑफिस में नहीं मिले थे. एसीबी के अधिकारियों को यह जानकारी मिली थी कि वह राज्य से बाहर एक सेमिनार में शामिल होने गये हैं. इसी दौरान डॉ अशोक नाग को गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement