Advertisement
झारखंड को मिला रुसा के दूसरे फेज में प्रवेश…पढ़ें पूरी खबर
रांची : झारखंड को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा ) के दूसरे चरण में प्रवेश मिल गया है. राज्यों में इस योजना के तहत प्रथम चरण में हुए कार्यों की समीक्षा को लेकर बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव केके शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में झारखंड के […]
रांची : झारखंड को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा ) के दूसरे चरण में प्रवेश मिल गया है. राज्यों में इस योजना के तहत प्रथम चरण में हुए कार्यों की समीक्षा को लेकर बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव केके शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में झारखंड के कार्यों की सराहना करते हुए राज्य को रुसा के दूसरे चरण में प्रवेश पर सहमति दी गयी.
बैठक में झारखंड की ओर से रुसा के तहत किये गये कार्यों की जानकारी राज्य में रुसा के नोडल पदाधिकारी शंभु दयाल सिंह ने दी. विभागीय सचिव ने झारखंड में रुसा में हुए कार्यों की सराहना की. इसके तहत राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए केंद्र सरकार से अनुदान मिलता रहेगा. राज्य की ओर से बताया गया कि झारखंड में मॉडल कॉलेज, लैंग्वेज लैब नि:शुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम की सुविधा विद्यार्थियों को दी गयी है.
राज्य की ओर से वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अधिक अनुदान की मांग की गयी. इससे पूर्व रूसा को लेकर दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में कार्यशाला हुई.
इसमें देश में वित्त मंत्रालय की देखरेख में संचालित पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) को लागू करने में झारखंड को देश में अव्वल स्थान प्राप्त करने की बात भारत सरकार की ओर से कही गयी. यह प्रणाली पारदर्शी व त्वरित भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा लागू की गयी है.
राज्य की ओर से कार्यशाला में में रूसा के नोडल पदाधिकारी शंभु दयाल सिंह ने भाग लिया. कार्यशाला में दूसरे राज्यों से आये प्रतिनिधि को भी झारखंड में किये गये कार्यों के अनुरूप अपने-अपने राज्य में कार्य करने को कहा गया. राज्य के नोडल पदाधिकारी को दूसरे राज्य के प्रतिनिधियों से झारखंड में किये गये कार्य व इसकी प्रक्रिया की जानकारी देने को कहा गया. कार्यशाला में झारखंड की ओर से रूसा झारखंड के वित्त प्रबंधक अजीत कुमार ने भी भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement