रांची: बिल्डर मधुकर सिंह के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर 3.69 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में केस दर्ज हुआ है. मधुकर सिंह के खिलाफ मेसर्स यूनिफोर डेवलपर्स लिमिटेड के निदेशक सूरज प्रताप सिंह ने सदर थाने में लिखित शिकायत की है.
प्राथमिकी के अनुसार, दो वर्ष पहले सिंह मोड,़ हटिया निवासी मधुकर सिंह ने खुद को मां तपो कंस्ट्रक्शन का निदेशक बताते हुए सूरज प्रताप सिंह से संपर्क किया. मधुकर सिंह ने सूरज को बताया कि उनकी कंपनी के पास रांची के आस- पास के क्षेत्र के करीब 150
एकड़ जमीन बिक्री योग्य है. इसके बाद मधुकर सिंह ने सूरज प्रताप सिंह को बड़गाई और उसके आस- पास करीब 100 एकड़ भूमि दिखायी. जमीन से संबंधित कागजात भी मधुकर सिंह ने दिये. करीब 100 एकड़ जमीन के एवज में मधुकर सिंह ने सूरज प्रताप सिंह से विभिन्न तिथियों में तीन करोड़ 65 लाख रुपये अग्रिम लिये. लेकिन मधुकर सिंह ने 100 एकड़ जमीन के बजाये सूरज प्रताप सिंह को केवल 2.19 एकड़ भूमि दी.
जमीन नहीं मिलने के कारण जब सूरज प्रताप सिंह ने मधुकर सिंह से रुपये वापस मांगे. तब मधुकर सिंह ने तीन करोड़ 65 लाख में सिर्फ 20 लाख रुपये लौटाये. सूरज प्रताप सिंह ने मधुकर सिंह पर रुपये लौटाने के लिए दबाव डाला, तब मधुकर के दो आदमी बरियातू थाना क्षेत्र स्थित सूरज प्रताप सिंह के आवास पर दो माह पहले पहुंचे, जिन्होंने सूरज प्रताप सिंह को जान से मारने की धमकी दी. इसके संबंध में उन्होंने बरियातू थाना में सनहा भी दर्ज कराया है.