Advertisement
झारखंड : राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन, कहा, आवाज केवल नगड़ी तक नहीं रहेगी : ज्यां द्रेज
रांची : नगड़ी प्रखंड में राशन वितरण व्यवस्था से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को राजभवन पहुंचे. पांच राजनीतिक दलों व नौ जन संगठनों के नेतृत्व में ग्रामीण कटहल मोड़ से पदयात्रा करते हुए यहां पहुंचे. यहां पर सभा की गयी. सभा में कहा गया कि डीबीटी सिस्टम […]
रांची : नगड़ी प्रखंड में राशन वितरण व्यवस्था से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को राजभवन पहुंचे. पांच राजनीतिक दलों व नौ जन संगठनों के नेतृत्व में ग्रामीण कटहल मोड़ से पदयात्रा करते हुए यहां पहुंचे. यहां पर सभा की गयी. सभा में कहा गया कि डीबीटी सिस्टम पूरी तरह विफल है.
इसकी वजह से लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. वहीं वृद्ध, नि:शक्त व महिलाअों को काफी परेशानी हो रही है. खाता में पैसा आया या नहीं, यह पता करने के लिए उन्हें बार-बार बैंक या प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है. सभा के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. इसके माध्यम से डीबीटी सिस्टम हटा कर पुराने सिस्टम एक रुपये किलो के हिसाब से मिलने वाले चावल की व्यवस्था को लागू करने की मांग की गयी.
राशन बचाअो मंच के प्रो ज्यां द्रेज ने कहा कि हमारी आवाज केवल नगड़ी या राज्य तक ही नहीं रहेगी, बल्कि पूरे देश तक जायेगी. डीबीटी की वजह से नगड़ी प्रखंड के लोग परेशान व नाराज हैं. विधवा, वृद्ध व नि:शक्त भाग-दौड़ से परेशान हैं.
उन्होंने डीबीटी हटाअो- राशन बचाओ का नारा दिया. सीपीएम के सुभाष मुंडा ने कहा कि डीबीटी सिस्टम को अविलंब रद्द किया जाये, नहीं तो हम आंदोलन करेंगे. माले के भुवनेश्वर अनुज ने कहा कि सरकार के विकास का दावा खोखला है. डीबीटी बड़ी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए लागू किया गया है.
ये दल व संगठन हुए शामिल : कांग्रेस, झामुमो, सीपीएम, माले, जेवीएम, भोजन का अधिकार अभियान झारखंड, आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच, अॉल इंडिया पीपुल्स फोरम झारखंड, टूनाइटेड मिली फोरम, अॉल इंडिया किसान सभा, झारखंड जन संस्कृति मंच, एकता परिषद, झारखंड नागरिक प्रयास व जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय.
लोगों को राशन मिलना मुश्किल : दयामनी बारला
दयामनी बारला ने कहा कि सरकार ने कहा था कि घोटाला रोकने के लिए डीबीटी लागू किया जा रहा है, पर यहां तो लोगों को राशन मिलना मुश्किल हो गया है. राशन सिस्टम फेल हो गया है. भूख से तीन लोगों की मौत हो गयी है. झारखंड की जनता इसका हिसाब मांगेगी. मौके पर झामुमो के नंद किशोर मेहता, जेवीएम एेनुल हक, शोभा यादव, कांग्रेस के प्रेम प्रकाश शाहदेव व अलग-अलग संगठनों के लोगों ने भी अपनी बातें रखी.
जनता का हित सोचे सरकार : अजय
पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार जनता का हित सोचे. राशन का मामला संवेदनशील है. सरकार इस पर हठ न हो. महिलाएं भी पीठ में बच्चे लिए आठ किमी पैदल चल कर आयी हैं, उनकी सोचें. ऐसे में अविलंब डीबीटी को रद्द किया जाये.
सड़क पर लगा जाम
दिन के करीब 11.30 बजे कटहल मोड़ से लोगों ने पैदल पदयात्रा शुरू की. पदयात्रा में शामिल लोग जैसे ही पिस्का मोड़ पहुंचे. सड़क जाम हो गयी. राजभवन पहुंचने तक सड़क जाम रही. इस दौरान गाड़ियां सरकती रहीं. बाद में किसी तरह जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement