रात में करते थे पशुअों की तस्करी, एक पशु मुक्त
Advertisement
पशु व्यापारी सहित चार गिरफ्तार, जेल भेजे गये
रात में करते थे पशुअों की तस्करी, एक पशु मुक्त पिस्कानगड़ी : नगड़ी पुलिस ने शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान मवेशी व्यापारी सहित चार लोगों को एक पशु के साथ गिरफ्तार किया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चारों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली […]
पिस्कानगड़ी : नगड़ी पुलिस ने शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान मवेशी व्यापारी सहित चार लोगों को एक पशु के साथ गिरफ्तार किया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चारों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगड़ी से पशु लेकर एक वाहन हिंदपीढ़ी जानेवाला है. इस सूचना पर चेकिंग शुरू की गयी. रात लगभग 12.15 बजे ललगुटवा ओवरब्रिज के समीप नगड़ी की ओर से एक टाटा मैजिक गाड़ी (जेएच01एवाइ-7782) पहुंची. जिसमें तीन लोगों के साथ एक पशु को पकड़ा गया.
पूछताछ के दौरान चालक नासिर अंसारी ने बताया कि उक्त गाड़ी नगड़ी के सयूब अंसारी की है. वह पशु व्यापारी है व हमेशा नगड़ी से पशुअों को हिंदपीढ़ी भेजता है. वह भी थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल से आयेगा. इसके बाद मध्य रात्रि लगभग 1.15 बजे जैसे ही सयूब अंसारी मोटरसाइकिल से ललगुटवा ब्रिज के समीप पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
उससे पशु कारोबार का कागजात मांगा गया, तो वह कोई भी कागजात नहीं दे पाया. उसने बताया कि वह हमेशा मध्य रात्रि में इसी तरह पशुअों को रांची भेजता था. पुलिस को उसके पास से 57800 रुपये मिले. इसके बाद पुलिस चारों को थाना ले आयी व पूछताछ की. वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर पशु को थाना परिसर में रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement