Advertisement
218 किलो गांजा के साथ दो सप्लायर नामकुम के महुआ टोली से गिरफ्तार
रांची : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शुक्रवार को नामकुम के महुआ टोली स्थित जगन्नाथ राय के घर में छापेमारी कर 218 किलोग्राम गांजा जब्त किया. बरामद गांजे की कीमत लाखों में बतायी जाती है. एनसीबी की टीम ने गांजा सप्लायर होने के आरोप में मुकेश और सीके सिंह को गिरफ्तार किया है. […]
रांची : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शुक्रवार को नामकुम के महुआ टोली स्थित जगन्नाथ राय के घर में छापेमारी कर 218 किलोग्राम गांजा जब्त किया. बरामद गांजे की कीमत लाखों में बतायी जाती है.
एनसीबी की टीम ने गांजा सप्लायर होने के आरोप में मुकेश और सीके सिंह को गिरफ्तार किया है. मुकेश कुमार जगन्नाथ राय का भतीजा है जबकि सीके सिंह चालक. दोनों ओड़िशा से गांजा लाकर इसे स्थानीय सप्लायरों को बेचते थे़ यह जानकारी छापेमारी के बाद एनसीबी के अधिकारियों ने दी. एनसीबी के अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने रांची में गांजा बेचनेवाले कुछ अन्य सप्लायरों का नाम बताया है, जिनके बारे में सत्यापन किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार एनसीबी के अधिकारियों को दोनों गांजा सप्लायर के बारे जानकारी मिली थी. यह भी सूचना थी कि दोनों हमेशा बड़े पैमाने पर ओड़िशा से गांजा लेकर आते हैं और अधिक कीमत में रांची में बेचने का काम करते हैं.
शुक्रवार को दोनों के घर में होने की सूचना मिलने पर एनसीबी के अधिकारियों ने नामकुम पुलिस के सहयोग से छापेमारी की़ एनसीबी के अधिकारियों के अनुसार इस परिवार के कई सदस्य पहले से ही गांजा तस्करी के पेशे से जुड़े रहे हैं. जगन्नाथ राय का भाई विश्वनाथ पहले से एनडीपीएस एक्ट के केस में बिहार जेल में है. इसके अलावा मुकेश का भाई राजीव कुमार भी पहले से एनडीपीएस एक्ट के केस में जेल में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement