17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में अत्याधुनिक मल्टीस्टोरी पार्किंग बनायेगा एचइसी, ऐसी होंगी खूबियां

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पार्किंग की समस्या को देखते हुए मल्टी स्टोरी पार्किंग की बात कई साल से चल रही है. लेकिन, इस पर अब तक अमल नहीं हो पाया है. हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (एचइसी) के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा है कि मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम बनाने में एचइसी समक्ष […]

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पार्किंग की समस्या को देखते हुए मल्टी स्टोरी पार्किंग की बात कई साल से चल रही है. लेकिन, इस पर अब तक अमल नहीं हो पाया है. हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (एचइसी) के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा है कि मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम बनाने में एचइसी समक्ष है. एचइसी के पास इसके लिए नवीनतम तकनीक है. एचइसी द्वारा जल्द ही राज्य सरकार के संबंधित विभाग में प्रेजेंटेशन दिया जायेगा.

श्री घोष ने कहा एचइसी के पास ऑटोमेटिक मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम बनाने की तकनीक है. देश में अभी दो मंजिला ऑटोमेटिक मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम मेट्रो शहरों में एक-दो जगहों पर है. इसका निर्माण विदेशी कंपनियों ने किया है. एचइसी देश में स्वनिर्मित चार मंजिला ऑटोमेटिक मल्टी लेवल कार पार्किंग बना सकता है.

इसे भी पढ़ें : मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम बनायेगा एचइसी

यह बड़े-बड़े मॉल, मार्केट, सिटी सेंटर, ऑफिस आदि के लिए ऑटोमेटिक मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम बेहद कारगर है. मसलन सैनिक मार्केट में अभी लगभग सौ कार पार्किंग में लगती है. ऑटोमेटिक मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम होने से उसी जगह पर करीब 400 वाहन आसानी से खड़े हो सकते हैं.

मालूम हो कि उपायुक्त ने गुरुवार को अपने अधिकारियों के साथ बहुमंजिली पार्किंग बनाने के लिए बैठक की थी. बैठक में उन्होंने हिनू पुल के पास जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. वहीं, पूर्व में भी राज्य सरकार ने पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए बहुमंजिला पार्किंग बनाने का निर्णय लिया था. इसके तहत राज्य सरकार रांची में कई जगहों के अलावा धनबाद, जमशेदपुर, देवघर व दुमका में भी बहुमंजिला पार्किंग बनाना चाहती है.

ऐसे काम करेगा पार्किंग सिस्टम

एचइसी के मल्टी लेवल पार्किंग में व्यक्ति को सिर्फ अपनी कार प्लेटफार्म पर खड़ी करनी होगी. इसके बाद की पूरी प्रक्रिया स्वचालित होगी. रोबोट यह देखेगा कि पार्किंग में जगह कहां खाली है और वह उस खाली जगह पर कार को स्वत: लेजाकर खड़ा कर देगा. इसके बाद मशीन से एक कार्ड जारी होगा. कार वापस लेने के लिए व्यक्ति को एक्जिट प्वाइंट पर जाकर उस कार्ड को मशीन में डालना होगा. उसके बाद कार पार्किंग प्लेटफार्म पर स्वत: अा जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें