रांची : भाजपा के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने राज्य में सोलर पावर की खरीद पर सवाल उठाया है. उन्होंने इससे संबंधित दो ट्विट किये हैं. मुख्यमंत्री को मामले में संज्ञान लेने की जरूरत बतायी है. अपने पहले ट्विट में सांसद ने कहा है कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सोलर एनर्जी की खरीद दर 2.94 रुपये प्रति यूनिट तय की है.
सोलर पॉवर की खरीद निश्चित रूप से इससे कम दर पर होनी चाहिए. दूसरे ट्विट में मुख्यमंत्री को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि पांच रुपये प्रति यूनिट खरीद की दर को जायज बताते हुए झारखंड सरकार को बरगलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री को जनहित में इस पर संज्ञान लेना चाहिए.