Advertisement
लोड टेस्टिंग के लिए 20.8 मीटर का केज पाइल डाला
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए अभी लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है. गुरुवार को मंगल टावर के समीप 20.8 मीटर लंबा टेस्ट केज पाइल जमीन के अंदर डाला गया. अब इसे कंक्रीट करने की प्रक्रिया चल रही है. मोदी कंस्ट्रक्शन के अभियंताओं ने बताया कि अब 28 दिनों तक इसे ठोस होने […]
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए अभी लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है. गुरुवार को मंगल टावर के समीप 20.8 मीटर लंबा टेस्ट केज पाइल जमीन के अंदर डाला गया. अब इसे कंक्रीट करने की प्रक्रिया चल रही है. मोदी कंस्ट्रक्शन के अभियंताओं ने बताया कि अब 28 दिनों तक इसे ठोस होने के लिए छोड़ दिया जायेगा. इसके बाद इसके ऊपर भार डाला कर जांच की जायेगी कि कितने वजन तक लोड का सहन किया जा सकता है.
इसकी जांच सफल होते ही फ्लाइओवर के लिए पिलर लगाने का काम शुरू हो जायेगा. गुरुवार को सफलतापूर्वक 20.8 मीटर गहराई तक टेस्ट केज पाइल डाला दिया गया है. जुडको के प्रत्युष अानंद, पीएमसी एनसीपी के टीम लीडर पीके सिंह, मोदी कंस्ट्रक्शन के अमित कुमार, रेसिडेंट इंजीनियर केके सिंह समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में यह काम किया गया. टीम के सदस्यों ने बताया कि पहले चरण का काम सफलतापूर्वक हो गया है. अब रिजल्ट 28 दिन बाद मिलेगा कि लोड कितना दिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement