Advertisement
हुजूर, अब तो न्याय करें : लालू
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि देश की स्थिति ठीक नहीं है. बैंक खाली हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि बैंक के बाहर पैसा रखोगे तो नरेंद्र मोदी ले लेंगे अौर बैंक में रखोगे तो नीरव मोदी ले लेंगे. देश के नौजवान मारे-मारे फिर रहे हैं. अभी अौर […]
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि देश की स्थिति ठीक नहीं है. बैंक खाली हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि बैंक के बाहर पैसा रखोगे तो नरेंद्र मोदी ले लेंगे अौर बैंक में रखोगे तो नीरव मोदी ले लेंगे. देश के नौजवान मारे-मारे फिर रहे हैं. अभी अौर देखिए कहां-कहां घपला निकलता है. लालू ने उक्त बातें गुरुवार को सीबीआइ कोर्ट में पेशी के बाद पत्रकारों से कही.
आरसी 38ए/96 मामले में हो रही है बहस : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 38ए/96 (दुमका कोषागार से अवैध निकासी) मामले में बहस के दौरान लालू ने जज से कहा कि हुजूर आप केस समझ गये हैं़ अब न्याय कर दें. इस पर जज ने कहा कि हमलोग प्रयास करते हैं कि न्याय हो. पर हम भी इंसान हैं कभी-कभी गलती हो भी जाती है तो हाइकोर्ट है गलती सुधारने के लिए. इस पर लालू ने कहा कि हुजूर हाइकोर्ट तो बाद की बात है पहले यहां से न्याय मिले.
आरसी 47 ए में गवाही दर्ज : चारा घोटाला से जुड़े आरसी 47 ए/96 (डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी) मामले में सीबीआइ की अोर से गवाही चल रही है. गुरुवार को गवाह नंबर 481 सुरेंद्र प्रसाद तत्कालीन उपनिदेशक क्रय समिति पशुपालन विभाग पटना की गवाही दर्ज की गयी. इन्होंने क्रय समिति में दर निर्धारण की प्रक्रिया की जानकारी दी. इनकी गवाही आरसी 20ए/96 मामले में हो चुकी थी. दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद इनकी पहले हुई गवाही को इस मामले में भी एडॉप्ट किया गया.
लालू सहित कुछ आरोपियों की अोर से इनकी गवाही को क्रॉस किया गया. आज तीन अौर गवाहों की गवाही देनी थी. इनमें नागालैंड के दो डीटीअो अौर श्रीनगर के एक आरटीअो शामिल थे. तीनों गवाहों की अोर से अदालत को सूचित किया गया है कि उन्हें गवाही के लिए अगली कोई तिथि दी जाये. इस आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement