Advertisement
ट्रेनिंग सेंटर में नियम विरुद्ध कार्य करने पर एक्साइज इंस्पेक्टर बर्खास्त किये गये
हजारीबाग ट्रेनिंग सेंटर में ले रहे थे प्रशिक्षण रांची : झारखंड पुलिस के ट्रेनिंग सेंटरों में अब कोई भी नियम विरुद्ध कार्य करेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. कुछ दिनों पहले हजारीबाग स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक्साइज विभाग के नौ इंस्पेक्टर ट्रेनिंग ले रहे थे. इसमें से एक इंस्पेक्टर अमिताभ अमित ने वरीय […]
हजारीबाग ट्रेनिंग सेंटर में ले रहे थे प्रशिक्षण
रांची : झारखंड पुलिस के ट्रेनिंग सेंटरों में अब कोई भी नियम विरुद्ध कार्य करेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. कुछ दिनों पहले हजारीबाग स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक्साइज विभाग के नौ इंस्पेक्टर ट्रेनिंग ले रहे थे. इसमें से एक इंस्पेक्टर अमिताभ अमित ने वरीय अफसरों को पत्र लिख कर ट्रेनिंग में मिल रहे संसाधन पर सवाल खड़ा किया और मांग की कि इन्हें भी डीएसपी रैंक के अफसरों वाले संसाधन मुहैया कराया जाये. आवेदन पर इन्होंने आठ अन्य एक्साइज इंस्पेक्टरों का भी हस्ताक्षर करा लिया.
मामले की जब जांच हुई, तो आरोप सही नहीं पाया गया. वहीं अमिताभ के आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य आठ एक्साइज इंस्पेक्टर भी यह कहते हुए आरोप लगाने से मुकर गये कि उन्होंने अपनी मर्जी से हस्ताक्षर नहीं किया था. बल्कि अमिताभ ने उनको हस्ताक्षर करने को कहा था. इस मामले में उत्पाद विभाग ने अमिताभ अमित के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा सरकार से की थी. लेकिन मुख्यमंत्री के स्तर पर यह निर्णय लिया गया कि अमिताभ अमित अभी ट्रेनिंग ही कर रहे हैं, इसलिए इनके मामले में प्रपत्र क गठित करने की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद इनको बर्खास्त करने का आदेश दिया गया. इसकी पुष्टि ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े एक वरीय अधिकारी ने की है.
हजारीबाग पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान 90 फीसदी अटेंडेंस पूरा नहीं करने पर जेपीएससी पांचवें बैच के चार डीएसपी और एक जेल अधीक्षक को परीक्षा देने से रोक दिया गया. बाद में जब उनलोगों ने अटेंडेंस पूरा किया, तो उनलोगों को परीक्षा देने दिया गया. इनके अलावा 42 पुलिस कर्मियों द्वारा भी 90 फीसदी अंटेंडेंस पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की गयी है. इसकी पुष्टि प्रशिक्षण सह आधुनिकीकरण एडीजी अनिल पालटा ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement