Advertisement
जेपीएससी : 155 डेंटिस्ट नियुक्ति मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
345 उम्मीदवारों का चयन मार्च में साक्षात्कार लिये जाने की संभावना एसटी कोटा में रिक्त सीट से कम उम्मीदवारों का साक्षात्कार के लिए चयन रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में 155 डेंटिस्ट के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने […]
345 उम्मीदवारों का चयन मार्च में साक्षात्कार लिये जाने की संभावना
एसटी कोटा में रिक्त सीट से कम उम्मीदवारों का साक्षात्कार के लिए चयन
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में 155 डेंटिस्ट के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने रिक्त पदों के विरुद्ध लगभग तीन गुणा सफल उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया है. अनारक्षित कोटा में लगभग 10 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्हें समान अंक मिलने पर रिजल्ट में शामिल किया गया है. 20 दिसंबर 2017 को आयोजित मुख्य परीक्षा में 1454 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
राज्य में कुल 155 पद में अनारक्षित 72 पद, एससी के 16 पद, एसटी के 44 पद, बीसी वन के 13 पद अौर बीसी टू के 10 पद शामिल हैं. इसके तहत मुख्य परीक्षा में कुल 345 सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित में 226 उम्मीदवार, एससी में 23 उम्मीदवार, एसटी में 24 उम्मीदवार, बीसी वन में 41 उम्मीदवार व बीसी टू में 31 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. एसटी में सफल उम्मीदवारों की संख्या कम रहने के कारण कई सीटें रिक्त रह जाने की संभावना है.
एसटी में कुल रिक्ति 44 है, लेकिन मुख्य परीक्षा में सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक के आधार पर साक्षात्कार के लिए 23 उम्मीदवारों का ही चयन हो सका है. आयोग द्वारा अोएमआर शीट पर परीक्षा ली गयी थी. सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार मार्च 2018 में लिये जाने की संभावना है. उम्मीद है साक्षात्कार की संभावित तिथि छह मार्च से निर्धारित किये जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement