22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 14 टीम करेगी स्कूल बसों की जांच, 31 मार्च से पहले देगी रिपोर्ट

छह से 12 मार्च तक चलाया जायेगा जांच अभियान रांची : रांची जिले की स्कूल बसों की जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. करीब 70 स्कूलों की बसों की जांच के लिए 14 टीम बनायी गयी है. टीम में पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. छह से 12 मार्च […]

छह से 12 मार्च तक चलाया जायेगा जांच अभियान
रांची : रांची जिले की स्कूल बसों की जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. करीब 70 स्कूलों की बसों की जांच के लिए 14 टीम बनायी गयी है. टीम में पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. छह से 12 मार्च तक स्कूल बसों की जांच के लिए अभियान चलाया जायेगा.
स्कूल बसों की जांच सुप्रीम कोर्ट और सीबीएसइ द्वारा जारी गाइड लाइन के आधार पर की जायेगी. हर टीम को करीब पांच स्कूलों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच रिपोर्ट 31 मार्च से पहले द छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त और रांची उपायुक्त को सौंपी जायेगी.
इन बिंदुओं की होगी जांच : बस का नंबर, बस पीले रंग की है या नहीं, बस चालक का नाम और पता, बस में जीपीएस और सीसीटीवी लगा गया है नहीं, बस के दोनों तरफ स्कूल का नाम अंकित है या नहीं, फिटनेस और परमिट का विवरण, बस चालकों का ब्योरा, फोन नंबर बस के अंदर और बाहर अंकित है या नहीं, खिड़की में रॉड लगाया गया है नहीं, बस के दरवाजे में लॉक है या नहीं, बस संचालक अगर महिला है तो उनका ब्योरा, स्पीड गवर्नर का क्रमांक नंबर, सह चालक बस में लगी अग्निशमन मशीन के संचालन का प्रशिक्षण लिया है या नहीं, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, चालक का पुलिस सत्यापन कराया गया है या नहीं, चालक ने कभी यातायात नियमों का उल्लंघन किया है या नहीं, सह चालक का नाम और ड्राइविंग लाइसेंस, सह चालक का पुलिस सत्यापन, बस में प्राथमिक उपचार बॉक्स और पानी की व्यवस्था, स्कूल बैग रखने के लिए सीट में स्थान है
या नहीं, बीमा और प्रदूषण नियंत्रण का प्रमाणपत्र, बस चालक व सह चालक का यूनिफॉर्म और आइडी प्रूफ, ब्रेथ एनिलाइजर उपलब्ध कराया गया है या नहीं, बस की क्षमता और छात्रों की संख्या, बस किराये पर है तो समझौते की प्रति, छात्रों का नाम, कक्षा, पता, ब्लड ग्रुप और बसों के पड़ाव, बस से जुड़े कर्मियों के प्रशिक्षण का ब्योरा, स्कूल परिसर में पार्किंग की सुविधा है या नहीं, बस फीस 11 या 12 माह कितने का लिया जाता है, प्रशासन की ओर से निर्धारित किराया लिया जाता है या नहीं, बस कितनी दूर तक जाती है और फीस कितनी ली जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें