Advertisement
झारखंड : मिनरल मिक्चर खरीद की फाइल से पांच पेज गायब…जानिए कब और कैसे मिली जानकारी
रांची : मिनरल मिक्चर (पशु आहार) खरीद से जुड़ी फाइल के पांच महत्वपूर्ण पेज गायब हैं. पेज संख्या 62 से 66 तक फाइल (गव्य-क्रय-01/16) में नहीं है. बताया जाता है कि इन्हीं पृष्ठों में आंध्र की कंपनी केपीआर से खरीदे गये मिनरल मिक्चर के रद्दी होने से जुड़ी रिपोर्ट सहित अन्य जानकारियां थी. पेज नंबर […]
रांची : मिनरल मिक्चर (पशु आहार) खरीद से जुड़ी फाइल के पांच महत्वपूर्ण पेज गायब हैं. पेज संख्या 62 से 66 तक फाइल (गव्य-क्रय-01/16) में नहीं है. बताया जाता है कि इन्हीं पृष्ठों में आंध्र की कंपनी केपीआर से खरीदे गये मिनरल मिक्चर के रद्दी होने से जुड़ी रिपोर्ट सहित अन्य जानकारियां थी. पेज नंबर को सही करने के लिए इसमें ओवर राइटिंग भी की गयी है.
मामले को लेकर सरकार ने गव्य निदेशक से पांच दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है. कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. साथ ही पिछले तीन वर्षों में मिनरल मिक्चर खरीद की जांच का आदेश दिया है. यह मामला तब पकड़ में आया, जब प्रभात खबर में मिनरल मिक्चर की खरीद में गड़बड़ी की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद सरकार ने जांच के लिए इससे संबंधित फाइल गव्य निदेशालय से मंगायी.
गव्य निदेशक से पूछे कई सवाल : सरकार ने गव्य निदेशक से पूछा है कि मामले में उनके स्तर से क्या कार्रवाई की गयी.सरकार ने गव्य निदेशक से यह भी जानना चाहा है कि मिनरल मिक्चर खरीद में गड़बड़ी की जानकारी उन्हें कब मिली.
जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने स्तर से इस मामले में दोषी अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की. एजी की रिपोर्ट में एक ही बिल का भुगतान दो बार कर सरकारी राशि के गबन की जानकारी दिये जाने के बाद निदेशालय स्तर से क्या कार्रवाई की गयी. सरकार ने निदेशक से यह भी जानना चाहा है कि एजी की प्रारंभिक रिपोर्ट में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बावजूद उन्होंने दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की, जबकि वह निदेशालय के सर्वोच्च पदाधिकारी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement