Advertisement
सरकार ने दिया आदेश, विवि कर्मियों को आंतरिक स्रोत से पेंशन दी जायेगी
राज्य सरकार ने रांची विवि को दिया आदेश 2190 कर्मियों को दिसंबर 2017 व जनवरी 2018 की पेंशन राशि नहीं मिली है रांची : राज्य सरकार ने रांची विवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को दो माह की पेंशन देने का आदेश जारी कर दिया है. उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान ने रांची विवि को […]
राज्य सरकार ने रांची विवि को दिया आदेश
2190 कर्मियों को दिसंबर 2017 व जनवरी 2018 की पेंशन राशि नहीं मिली है
रांची : राज्य सरकार ने रांची विवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को दो माह की पेंशन देने का आदेश जारी कर दिया है. उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान ने रांची विवि को पत्र भेज कर कहा है कि रांची विवि के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को पेंशनादि भुगतान के लिए कुल 17 करोड़ 70 लाख रुपये की विमुक्ति की गयी है. इस राशि का विपत्र कोषागार से पारित होने में कुछ समय लगने की संभावना है. इस स्थिति में विवि के शिक्षक व कर्मचारियों को पेंशनादि का भुगतान तत्काल आंतरिक स्रोत से कर दिया जाये, जिसकी प्रतिपूर्ति विवि के पीएल खाता में आवंटित राशि से की जा सकेगी.
इधर, सरकार का पत्र प्राप्त होते ही विवि प्रशासन ने सेवानिवृत्त विवि कर्मियों को दो माह की पेंशन का भुगतान करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
जानकारी के अनुसार विवि द्वारा फिलहाल परीक्षा निधि से दो माह की पेंशन राशि ऋण स्वरूप लेकर विवि कर्मियों को भुगतान किया जायेगा. विवि में 2190 सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन का भुगतान करना है. एक माह में लगभग छह करोड़ 70 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है. मंगलवार तक पेंशन भुगतान होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement