रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. एसटीएफ रांची के डीएसपी राजेश कुमार व अजित कुमार के विरुद्ध यह आदेश दिया गया है.
इनके विरुद्ध अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यहीनता का आरोप है. लातेहार जिला में उग्रवादियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान दोनों गायब रहे. इन्होंने न तो किसी वरीय पदाधिकारी से अनुमति ली और न ही अवकाश स्वीकृत कराया. अभियान में न शामिल होना अनुशासहीनता है. इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के संचालन के लिए सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी शुभेंद्र झा को संचालन पदाधिकारी एवं अवर सचिव सच्चिदानंद प्रसाद को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी बनाया गया है.
एक अभियंता डिमोट
सीएम ने आरइओ कोडरमा के तत्कालीन सहायक अभियंता विनोद कुमार वर्मा के विरुद्ध अपने पद के वेतनमान से न्यूनतम वेतनमान में डिमोट करने एवं सरकार को हुई आर्थिक क्षति की अनुपातिक वसूली का आदेश दिया है. इनके विरुद्ध प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीडब्ल्यूडी रोड नवलशाही से निमाडीह पथ, नवाद से धरगांव पथ, परसाबाद से गड़ही पथ, नावाडीह से धरवरियावार पथ एवं इरगोबाद से जोगियारिल्हा पथ निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप है.
गुमला में सड़क निर्माण को मंजूरी मिली
सीएम ने 28 लाख 81 हजार 400 रुपये की लागत से गुमला शहर के एनएच -23 से हेलीपैड तक के पहुंच पथ के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की है.यह गुमला के शहरी क्षेत्र अंतर्गत एनएच- 23 से हेलीपैड गुमला का पहुंच पथ है.