28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल फिल्म पर कानूनी जंग

रांची: कानून के शासन को ध्वस्त करनेवाले कोयला माफिया व आइएएस अधिकारी के संघर्ष की कहानी को फिल्म कोयलांचल में दिखाया गया है. निर्माता-निर्देशक आशु त्रिखा द्वारा निर्मित फिल्म कोयलांचल बन कर प्रदर्शन के लिए तैयार है. देश भर के सिनेमाघरों में नौ मई को फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन की तैयारी पूरी हो […]

रांची: कानून के शासन को ध्वस्त करनेवाले कोयला माफिया व आइएएस अधिकारी के संघर्ष की कहानी को फिल्म कोयलांचल में दिखाया गया है. निर्माता-निर्देशक आशु त्रिखा द्वारा निर्मित फिल्म कोयलांचल बन कर प्रदर्शन के लिए तैयार है. देश भर के सिनेमाघरों में नौ मई को फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन की तैयारी पूरी हो गयी है.

विशाल विजय कुमार व संजय मासूम फिल्म के पटकथा लेखक है. इधर राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अगिA व्यूह पुस्तक के लेखक श्रीराम दुबे ने निर्माता-निर्देशक पर कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए धनबाद की अदालत में मामला दायर किया है.उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन पर अदालत से तत्काल रोक लगाने का

आग्रह किया है.

विनोद खन्ना, सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में

कोयलांचल फिल्म में मुख्य भूमिका में विनोद खन्ना व सुनील शेट्टी हैं. कोयला माफिया सूर्यभान सिंह (विनोद खन्ना) व आइएएस अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर (सुनील शेट्टी) के बीच संघर्ष पर आधारित कहानी है. आइएएस अधिकारी एक ऐसे क्षेत्र में आता है, जहां कानून-व्यवस्था की की हालत खराब है. वह कानून बहाल करने का प्रयास करता है. माफिया तत्व कलेक्टर के बेटे को अगवा कर लेते है. फिर भी वह टूटता नहीं है. कानून बहाल करने में लग जाता है. एक ऐसा समय आता है, जब उसके समक्ष बेटा या व्यवस्था में से एक को चुना पड़ता है. वह कानून को सख्ती से लागू करने का पक्षधर बना रहता है.

फिल्म की पटकथा नयी है : निर्माता-निर्देशक

फिल्म के निर्माता-निर्देशक आशु त्रिखा ने कहा कि कोयलांचल फिल्म की पटकथा नयी है. विशाल व संजय मासूम ने कोयलांचल क्षेत्र में दो वर्षो तक अध्ययन करने के बाद फिल्म की पटकथा तैयार की थी. अग्नि व्यूह नामक पुस्तक को उन्होंने न तो कभी देखा है और नहीं पढ़ा है. लेखक श्रीराम दुबे का आरोप सही नहीं है.

क्या है आरोप

अग्नि व्यूह के लेखक श्री राम दुबे का आरोप है कि उनकी पुस्तक से चोरी कर पटकथा लिखी गयी है. कोयलांचल फिल्म के पटकथा लेखकों ने उनसे मुलाकात की थी. मिलने की बात कही थी, लेकिन नहीं आये. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा है. उन्होंने धनबाद की अदालत में कॉपीराइट उल्लंघन का क्रिमिनल केस तथा टाइटल सूट 3713/2014 दायर की है. अदालत ने मुकदमे की सुनवाई के लिए आठ मई की तिथि निर्धारित की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें