रांची: सर, हमलोग धुर्वा डैम साइड में रहते हैं. यहां कई कॉलोनियां हैं. नये-नये भवन बन रहे हैं, कई लोग इस क्षेत्र में जमीन की खरीदारी भी की है. परंतु मास्टर प्लान में इस क्षेत्र को ग्रीन लैंड दिखाया गया है. इसलिए इस क्षेत्र के खाली पड़े जमीन को मिक्सड यूज लैंड घोषित किया जाये. ताकि यहां मकान भी बन सके और खाली जगह भी बरकरार रहे.
उक्त बातें मास्टर प्लान के जन सुनवाई में धुर्वा क्षेत्र से आये राजेश कुमार ने कही. श्री कुमार ने कहा कि पहले ही रिंग रोड में क्षेत्र की काफी जमीन बिक गयी है. डैम बनाने में भी इस क्षेत्र के काफी लोगों की जमीन गयी है. ऐसे में इस एरिया को ग्रीन लैंड घोषित करने से लोगों का मकान बनाना भी मुश्किल हो जायेगा. श्री कुमार की मांगों को सुन कर सुनवाई कर रहे निगम के डिप्टी सीइओ ओमप्रकाश ने कहा कि सभी की आपत्ति को मास्टर प्लान में समाहित कर के ही इसे सरकार के पास भेजा जायेगा. नगर निगम सभागार में आयोजित सुनवाई में पहले दिन 26 आपत्तियों पर सुनवाई की गयी.
शीघ्र लागू हो मास्टर प्लान : जन सुनवाई में चैंबर की और से भाग ले रहे चंद्रकांत राय पत ने कहा कि शहर के विकास के लिए शीघ्र मास्टर प्लान को धरातल पर उतारना जरूरी है.
नहीं मिला नोटिस : जन सुनवाई में नामकुम प्रखंड से आये लोगों ने कहा कि नगर निगम द्वारा जन सुनवाई किया जा रहा है, पर अब तक हमें नोटिस नहीं मिला है. लोगों ने कहा कि वे अखबार में पढ़कर जन सुनवाई में भाग लेने आये हैं.