हुसैनाबाद (पलामू): हुसैनाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान पर सोमवार की रात अपराधियों ने जपला-हैदरनगर रोड स्थित आवास में घुस कर गोली मार कर घायल कर दिया. उन्हें तत्काल हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स, रांची रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात 9.40 बजे एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी उनके आवास पर पहुंचे. एक अपराधी छठन भाई पुकारते हुए गेट के अंदर घुस गया और उन्हें देखते ही दो गोली दाग दी. पहली गोली उनके कंधे से होते हुए निकल गयी. दूसरी गोली पेट के बायें हिस्से में लगी. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने भागने के क्रम में दो हवाई फायरिंग भी की.
चर्चा है, टैक्सी स्टैंड के कारण हुई घटना : चर्चा है कि हुसैनाबाद शहर में टैक्सी स्टेंड के निविदा को लेकर रामेश्वर राम पर कातिलाना हमला हुआ. यह भी चर्चा है कि टैक्सी स्टैंड में विभाग द्वारा वसूली करायी जा रही है. हालांकि किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है.
29 अप्रैल को हुई थी मुखिया की हत्या
एक हफ्ते में पंचायत व नगर निकाय के प्रतिनिधियों पर हमले की यह दूसरी घटना है. 29 अप्रैल को हैदरनगर पूर्वी के मुखिया दिलीप कुमार को अपराधियों ने मेदिनीनगर स्टेशन रोड में गोली मार कर हत्या कर दी थी.