27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार गिरफ्तार, दो हाइवा व एक ट्रैक्टर बालू जब्त

सिल्ली-सोनाहातू पथ पर राठी नदी से बालू उत्खनन करनेवालों के खिलाफ छापेमारी रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे के आदेश पर जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को अवैध बालू उत्खनन करनेवालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. प्रशासन की टीम कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में सिल्ली-सोनाहातू पथ पर राठी नदी के किनारे पहुंची और […]

सिल्ली-सोनाहातू पथ पर राठी नदी से बालू उत्खनन करनेवालों के खिलाफ छापेमारी
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे के आदेश पर जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को अवैध बालू उत्खनन करनेवालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. प्रशासन की टीम कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में सिल्ली-सोनाहातू पथ पर राठी नदी के किनारे पहुंची और छापेमारी अभियान शुरू किया. इसमें बालू से लदे दो हाइवा व एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि, कुछ लोग पांच ट्रैक्टर और पोकलेन के साथ भाग निकले.
कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि छापेमारी दल ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें रमापति महतो, हेमंत कुमार महतो, मंतोष सिंह व चुरप महतो शामिल हैं. सभी को गिरफ्तार कर सोनाहातू थाना भेज दिया गया. हालांकि, गिरफ्तारी के पूर्व रमापति महतो ने बालू घाट में अवैध उत्खनन कर रहे पांच ट्रैक्टर व एक पोकलेन को भगा दिया. टीम में शामिल सहायक खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाइक ने बताया कि राठी नदी के आसपास हजाम शियम नहर एवं जेडिया में बालू उठाव किया जा रहा था. यह दोनों घाट बंदोबस्त नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन एवं उठाव के अलावा वहां सौ ट्रैक्टर बालू जमा किया गया था. यह पूरी तरह से अवैध है. गिरफ्तार किये गये लोगों के खिलाफ माइनिंग एक्ट आइपीसी की धारा के तहत सोनाहातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
ऐसे हुई कार्रवाई : उपायुक्त राय महिमापत रे को सिल्ली-सोनाहातू पथ पर राठी नदी के किनारे अवैध रूप से बालू उत्खनन की सूचना मिली थी. उन्होंने कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर तत्काल सिल्ली जाने का आदेश दिया. छापेमारी के लिए दल जैसे ही राठी नदी के आसपास हजाम शियम व जेडिया पहुंचा, तो वहां पाया कि दोनों जगहों पर बालू उत्खनन का कार्य जारी है. छापेमारी दल के पहुंचते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें