28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलागांई में वीर बुधु भगत के नाम पर शक्ति पार्क बनायेंगे : मुख्यमंत्री रघुवर दास

सिलागांई के साथ- साथ कई स्थानों पर वीर बुधु भगत की 226वीं जयंती मनी चान्हो : सिलागांई में शनिवार को अमर शहीद वीर बुधु भगत की 226वीं जयंती समारोह सह विकास मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है. यहां के अनेक वीर शहीदों का नाम इतिहास […]

सिलागांई के साथ- साथ कई स्थानों पर वीर बुधु भगत की 226वीं जयंती मनी

चान्हो : सिलागांई में शनिवार को अमर शहीद वीर बुधु भगत की 226वीं जयंती समारोह सह विकास मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है. यहां के अनेक वीर शहीदों का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होना चाहिए था. लेकिन 60 वर्षों तक शासन करनेवाली सरकार ने वीर शहीदों व टाना भगतों का नाम इतिहास में अंकित नहीं किया.
हमारी सरकार ने तय किया है कि झारखंड में 17-18 ऐसे वीर शहीद हैं जिनके गांव को आदर्श बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने एनएच-75 से सिलागांई तक सड़क निर्माण कराने व सिलागांई में वीर बुधु भगत के नाम पर शक्ति पार्क बनाने तथा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय आप के एक छात्र शिवशंकर उरांव को पढ़ाई के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की.
गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि वीर बुधु भगत, तिलका मांझी जैसे वीर सपूतों की आजादी की लड़ाई को इतिहासकारों ने विद्रोह का नाम देकर उनके साथ धोखा किया है. मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि सिलागांई अमर शहीद वीर बुधु भगत की जन्मस्थली है. यह भूमि हमारे लिए प्रेरणास्थल भी है.
प्रो दुखा भगत ने कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध वीर बुधु की लड़ाई व शहादत एक मिसाल है. संचालन मो मोजीबुल्लाह व मीनाक्षी कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रेम किशोर भगत ने किया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने विकास मेला में किसानों द्वारा लगायी गयी फल, फूल, सब्जी व फसलों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उज्जवला योजना के तहत लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व लाडली योजना के चेक का वितरण किया. साथ ही टाना भगतों तथा ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हाल चाल भी लिया.
विकास मेला में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, वन, उद्यान, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, कौशल विभाग, भूमि संरक्षण, कल्याण, मनरेगा, मत्स्य, आपूर्ति, जिला जन संपर्क, निर्वाचन, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य संस्थानों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम में रांची डीसी राय महिमापत रे, डीडीसी शशि रंजन, पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत ,
डॉ दिवाकर मिंज, डीएसओ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, वीर बुधू भगत स्मारक समिति के अध्यक्ष शिवपूजन भगत, गोपाल भगत, शम्भू भगत, अल्फ्रेड मिंज, जिप सदस्य हेमलता उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें