रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने गीतांजलि ज्वेलर्स से जुड़ी रांची, बोकारो और धनबाद में पांच आभूषण दुकानों में छापेमारी की. रांची में मेन रोड स्थित नक्षत्र ज्वेलर्स में टीम ने पड़ताल शुरू की. लेकिन ज्वेलर्स ने ईडी के अधिकारियों को जानकारी दी कि उनका गीतांजलि ज्वेलर्स से करार काफी समय पहले ही खत्म हो चुका है, तो पड़ताल बंद कर दी गयी.
इसी तरह बोकारो में हर्षवर्द्धन प्लाजा स्थित निशा अग्रवाल की ज्वेलरी शाॅप और धनबाद में बैंक मोड़ स्थित श्रीराम ज्वेलर्स के यहां भी पड़ताल बंद कर दी गयी. धनबाद के सीटी सेंटर स्थित राणी सती ज्वेलर्स के यहां ईडी ने छापेमारी की. राणी सती ज्वेलर्स का गीतांजलि ज्वेलर्स के साथ अब भी करार है.