Advertisement
ई-वे बिल में 50,000 की लिमिट दो लाख रुपये हो
रांची : झारखंड चेंबर के एफएमसीजी ट्रेड उप समिति की बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन संजय अखौरी ने की. बैठक में एफएमसीजी ट्रेड से जुड़े व्यवसायियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. व्यापारियों ने कहा कि छोटे-छोटे व्यापारी टेंपो में लगभग 20 से 30 लोगों का माल लाद […]
रांची : झारखंड चेंबर के एफएमसीजी ट्रेड उप समिति की बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन संजय अखौरी ने की. बैठक में एफएमसीजी ट्रेड से जुड़े व्यवसायियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी.
व्यापारियों ने कहा कि छोटे-छोटे व्यापारी टेंपो में लगभग 20 से 30 लोगों का माल लाद कर मार्केट में माल डिस्ट्रीब्यूट करते हैं, जिसमें कई छोटे-छोटे बिल होते हैं. ऐसे में सभी माल का ई-वे बिल जेनरेट करना काफी कठिन है. राज्य से राज्य के अंदर परिवहन के लिए 50,000 रुपये की लिमिट को बढ़ाकर दो लाख रुपये करने पर विभाग को विचार करना चाहिए.
सिक्के नहीं ले रहे बैंक, हो रही परेशानी
बैठक में चेंबर के सदस्यों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के बावजूद भी बैंक छोटे-छोटे नोट और 1,000 रुपये से अधिक के सिक्के नहीं ले रहे हैं. बैंकों द्वारा सिक्के नहीं लेने के कारण व्यवसायियों के पास सिक्कों की संख्या अधिक जमा हो गयी है़ खासकर एक रुपये के सिक्के ज्यादा हो गये हैं़ इस कारण परेशानी होती है. राजधानी में छोटे माल लदे हुए टेंपो को नो इंट्री से मुक्त रखा जाये. बैठक में सदस्य अमित शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, रौनक पोद्दार, संजय मित्तल, रोहित अग्रवाल, रीतेश सिन्हा, सतीश गोयल, अशोक मंगल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement