Advertisement
नशे में धुत्त युवक ने प्रधान न्यायायुक्त की कार में धक्का मारा
रांची : सिविल कोर्ट में पोर्टिको में खड़ी प्रधान न्यायायुक्त की कार को एक स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच 01 बीजेड 2675) ने पीछे से धक्का मार दिया. कार पर प्रेस लिखा हुआ था. घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. कार चलाने वाले युवक अभिषेक जैन नशे में धुत्त था. अभिषेक अपर बाजार निवासी […]
रांची : सिविल कोर्ट में पोर्टिको में खड़ी प्रधान न्यायायुक्त की कार को एक स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच 01 बीजेड 2675) ने पीछे से धक्का मार दिया. कार पर प्रेस लिखा हुआ था. घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. कार चलाने वाले युवक अभिषेक जैन नशे में धुत्त था. अभिषेक अपर बाजार निवासी एक व्यवसायी का पुत्र है़ घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उसकी मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. जांच में नशा की पुष्टि हुई. कोतवाली इंस्पेक्टर ने कहा कि अभिषेक जैन को जेल भेजा जायेगा़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अभिषेक जैन नशे में था और कार को कंट्रोल नहीं कर पा रहा था. उसने पहले दो बाइक को धक्का मारा. फिर प्रधान न्यायायुक्त की कार को ठोकर मार दी़ इसके बाद वह कार को बैक कर भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. नशे की वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement