बुंडू/रांची : रांची-टाटा मार्ग पर जिला मुख्यालय से लगभग 41 किमी की दूरी पर स्थित बुंडू में सोशल नेटवर्किंग साइट पर खास धर्म पर की गयी टिप्पणी के बाद बवाल मच गया है. टिप्पणी के विरोध में बुधवार को सड़क पर कई लोग उतर आये. एनएच 33 के किनारे बुंडू में सारी दुकानें बंद रखीगयी हैं. इलाके में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है.
टिप्पणी के बाद उग्र भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया. बीच रास्ते में टायर जलाकर रख दिया गया. सड़क पर जो गाड़ियां दिखीं उसे आग के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उग्र भीड़ की गिरफ्त में 12-13 गाड़ियां आयीं जिसके शीशे फोड़ दिये गये और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू करकर दी गयी है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.