Advertisement
फोन कर बिरसा चौक बुलाया था, फिर कर दी गयी हत्या
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित पुल के किनारे फेंके गये शव की पहचान मंगलवार को सचिंदर गोप के रूप में हुई है. वह मूल रूप से खूंटी के कर्रा का रहनेवाला था. वह बिरसा चौक के समीप बंधु नगर में किराये के मकान में दूसरी पत्नी के साथ रहता था. उसकी […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित पुल के किनारे फेंके गये शव की पहचान मंगलवार को सचिंदर गोप के रूप में हुई है. वह मूल रूप से खूंटी के कर्रा का रहनेवाला था. वह बिरसा चौक के समीप बंधु नगर में किराये के मकान में दूसरी पत्नी के साथ रहता था.
उसकी पहली पत्नी गांव में रहती है. वह पेशे से ईंट, बालू-सप्लाई का काम करता था. जगन्नाथपुर पुलिस ने उसकी हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार शव के पास से एक मोबाइल मिला था. मोबाइल से मिले कुछ नंबरों पर संपर्क करने पर एक युवक ने नंबर धारक व्यक्ति को पहचानने की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों से संपर्क कर उन्हें रिम्स ले जाकर शव दिखाया गया. तब शव की पहचान हुई.
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि रविवार की रात सचिंदर को किसी ने फोन कर मिलने के लिए बिरसा चौक के पास बुलाया था. वह रात को करीब आठ बजे बिरसा चौक जाने के लिए निकला था. फिर वह घर नहीं लौटा. उल्लेखनीय है कि घटनास्थल पर शव देखने से पता चल रहा था कि पत्थर से युवक के सिर को कूच कर हत्या की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से खून लगा एक पत्थर भी बरामद किया था. उस समय शव की पहचान नहीं हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement