Advertisement
रांची :व्यवसायी के सात लाख रुपये लेकर भागनेवाला गिरफ्तार
रांची : व्यवसायी श्रवण कुमार अग्रवाल का सात लाख रुपये लेकर भागनेवाला सेल्समैन उमंग जोशी को काेतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ उसे जेल भेजा जायेगा़ उमंग जोशी ने पुलिस को बताया कि वह रुपये लेकर किसी काम से कोलकाता चला गया था, वहां रुपये चोरी हो गये. तब पुलिस ने उससे पूछा कि […]
रांची : व्यवसायी श्रवण कुमार अग्रवाल का सात लाख रुपये लेकर भागनेवाला सेल्समैन उमंग जोशी को काेतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ उसे जेल भेजा जायेगा़ उमंग जोशी ने पुलिस को बताया कि वह रुपये लेकर किसी काम से कोलकाता चला गया था, वहां रुपये चोरी हो गये. तब पुलिस ने उससे पूछा कि जब रुपये चोरी हो गये, तो क्या तुमने वहां के थाना में कोई प्राथमिकी या शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया.
गौरतलब है कि अपर बाजार के अग्रसेन भवन के समीप रहनेवाले व्यवसायी श्रवण कुमार अग्रवाल का सात लाख रुपये लेकर उनका सेल्समैन उमंग जोशी (रातू रोड के देवी मंडप रोड निवासी ) फरार हो गया था. इस संबंध में 28 जनवरी को कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. श्रवण कुमार का डिस्पोजल गिलास का फैक्टरी नगड़ी में है और कार्यालय अग्रसेन भवन के पास है. सभी दुकानों से माल का बकाया सात लाख रुपये से अधिक लेकर उमंग जोशी फरार हो गया था. कुछ रुपये उसने अपने खाते में भी ट्रांसफर कराये है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement