Advertisement
रांची : एदलहातू की मेहंदी गली में जमीन विवाद दो भाइयों के बीच हुई मारपीट, दो घायल
रांची : जमीन विवाद के क्रम में हुई मारपीट में मोरहाबादी, एदलहातू के मेहंदी गली निवासी पवन कुमार सिंह का सिर फट गया जबकि प्रवीण कुमार सिंह के पैर में गंभीर चोट लगी है. मारपीट का आरोप नवीन कुमार, उनकी पत्नी बबीता देवी, पुत्री रूपम तथा राकेश व अन्य पर लगाया गया है. पवन कुमार […]
रांची : जमीन विवाद के क्रम में हुई मारपीट में मोरहाबादी, एदलहातू के मेहंदी गली निवासी पवन कुमार सिंह का सिर फट गया जबकि प्रवीण कुमार सिंह के पैर में गंभीर चोट लगी है.
मारपीट का आरोप नवीन कुमार, उनकी पत्नी बबीता देवी, पुत्री रूपम तथा राकेश व अन्य पर लगाया गया है. पवन कुमार सिंह व प्रवीण ने रॉड व ईंट-पत्थर से मार कर घायल करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार व नवीन में झगड़ा हो रहा था. प्रवीण कुमार का संबंधी पवन कुमार सिंह उन्हें बचाने गया था. बीच-बचाव की काेशिश में उस पर हमला कर दिया गया. इस हमले में प्रवीण के पिता पितांबर सिंह भी घायल हुए है़
घटना सुबह नौ बजे की है़ इस संबंध में पवन सिंह की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रवीण कुमार व नवीन कुमार दोनों भाई है़ं उनका पहले से जमीन विवाद चल रहा है़ प्रवीण कुमार का कहना है कि वह रांची से बाहर रहते हैं और एदलहातू में चार डिसमिल जमीन पर घर बनाने के लिए आये हुए हैं. उनका भाई नवीन घर बनाने में अड़चन डाल रहा है़ इधर, नवीन का कहना है कि उनका वहां पर दो कमरे का घर बना हुआ है, जो बंद रहता है. प्रवीण व अन्य ने उनके घर का ताला तोड़ दिया और घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इधर बरियातू पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement