Advertisement
रांची :राढ़ू नदी पर चेक डैम बने, तो बदल जायेगी गांवों की तसवीर
कई गांव ऐसे, जहां बरसाती नदियों पर चेक डैम बनाना डोभा से अधिक लाभकारी नामकुम में रामपुर के पास बहने वाली राढ़ू नदी पर चेक डैम बनाने की हो रही मांग रांची : झारखंड के गांवों का बेपानी होना इनकी सबसे बड़ी समस्या है. वर्तमान सरकार ने बड़ी संख्या में डोभा का निर्माण कर भूगर्भ […]
कई गांव ऐसे, जहां बरसाती नदियों पर चेक डैम बनाना डोभा से अधिक लाभकारी
नामकुम में रामपुर के पास बहने वाली राढ़ू नदी पर चेक डैम बनाने की हो रही मांग
रांची : झारखंड के गांवों का बेपानी होना इनकी सबसे बड़ी समस्या है. वर्तमान सरकार ने बड़ी संख्या में डोभा का निर्माण कर भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने तथा जमीन में नमी लाने का बेहतर कार्य किया है. पर कई ऐसे गांव हैं, जहां डोभा से अधिक लाभकारी वहां से गुजरने वाली बरसाती नदियों पर चेक डैम बनाना है.
नामकुम में रामपुर के पास से जोन्हा फॉल तक बहने वाली राढ़ू नदी भी एक ऐसी ही नदी है. राढ़ू नदी बड़कुंबा, होरहाप, बिनहरबेड़ा, डूमर टोली, डेंबाबेड़ा, बूढ़ीबेड़ा व बानपुर सहित कई अन्य गांवों से होकर गुजरती है. संबंधित गांव के ग्रामीण अपने रोजाना के काम के लिए इसी नदी पर निर्भर हैं. पर यह बरसाती नदी मार्च माह आते-आते सूख जाती है. तब इसकी गहरी व पथरीली जगह पर ही पानी बचता है, जो गरमी बढ़ने के साथ गायब हो जाता है. इन तमाम गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार उनके गांव के पास इस नदी पर चेक डैम बना दे, तो इसमें सालों भर पानी रह सकता है. इससे न सिर्फ नहाने-धोने व मवेशियों के पीने के लिए पानी उपलब्ध होगा, बल्कि खेती के लिए पानी भी मिल सकेगा. लिफ्ट इरिगेशन या मोटरपंप के सहारे सब्जी की खेती भी इन गांवों में हो सकती है.
सरकार से गुहार लगा रहे ग्रामीण
डूमर टोली के हरि मुंडा व अन्य तथा बूढ़ी बेड़ा के युवाअों प्रभुदेव उरांव तथा जॉन्सन कच्छप व अन्य ने सरकार से चेक डैम निर्माण की पहल करने का आग्रह किया है. गांव के बुजुर्ग भी इन युवाअों से सहमत हैं. इन सबका कहना है कि इनके गांवों में सरकार ने सड़क व बिजली (डूमरटोली को छोड़) तो पहुंचा दी है, अब यदि पानी की व्यवस्था हो जाये, तो गांव सचमुच बदल जायेंगे. तब यहां सूखा नहीं, हरियाली नजर अायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement