22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पुलिस अधिकारियों को बंधक बनानेवाला बाजू गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी पुलिस के आला अधिकारियों को कांकी गांव में बंधक बनाने (खूंटी थाना कांड संख्या 107/17), भंडरा में संविधान की गलत व्याख्या कर लोगों को प्रशासन के खिलाफ भड़काने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने के (102/17) के नामजद अभियुक्त बाजू पाहन उर्फ सुंबर सिंह टूटी को पुलिस ने सोमवार को भंडरा गांव […]

खूंटी : खूंटी पुलिस के आला अधिकारियों को कांकी गांव में बंधक बनाने (खूंटी थाना कांड संख्या 107/17), भंडरा में संविधान की गलत व्याख्या कर लोगों को प्रशासन के खिलाफ भड़काने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने के (102/17) के नामजद अभियुक्त बाजू पाहन उर्फ सुंबर सिंह टूटी को पुलिस ने सोमवार को भंडरा गांव के एक पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया. वह भंडरा पुटकल टोली का रहनेवाला है.
एसपी अश्विनी सिंहा को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दोनों कांडों का फरार अभियुक्त भंडरा की ओर से खूंटी आ रहा है. एसपी के निर्देश पर खूंटी थानेदार सह प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने फौरन छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
उक्त कांडों में पुलिस गत 10 अक्तूबर को बिरसा पाहन, गत आठ नवंबर को सुखराम मुंडा, गत छह दिसंबर को विजय संगा सहित गत 11 फरवरी कृष्णा हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस को उक्त दोनों कांडों के मास्टमाइंड अभियुक्त बबीता कच्छप व अन्य की सरगर्मी से तलाश है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के बाबत संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें