रांची: सरकार ने आयकर अधिकारी उज्ज्वल चौधरी को आयकर महानिदेशक अनुसंधान (पटना, झारखंड) के पद पर पदस्थापित किया है. वहीं पटना के मुख्य आयकर आयुक्त एसके सहाय को बेंगलुरु का मुख्य आयकर आयुक्त बनाया है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. उज्ज्वल चौधरी नागपुर स्थित आयकर के नेशनल अकादमी में महानिदेशक थे. इससे पहले बिहार-झारखंड के आयकर निदेशक अनुसंधान के पद पर कार्य कर चुके हैं. उस दौरान उनके नेतृत्व में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापामारी की गयी थी.
रांची में आयकर उपनिदेशक अमरेश तिवारी को रांची में ही सर्किल-वन के आयकर उपायुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है. सर्किल-टू के सहायक आयुक्त रंजीत मधुकर को अनुसंधान उपनिदेशक, रांची बनाया गया है. आयकर के सर्किल-वन में उपायुक्त के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार को धनबाद में उपनिदेशक आयकर अनुसंधान बनाया गया है.