सिकिदिरी : चाडू पंचायत के हेंदबिली गांव के अखाड़ा परिसर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया पंचमी देवी ने की. बैठक में गांव को पूर्ण नशामुक्त करने का संकल्प लिया गया. महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि हम सभी महिलाएं जाग गयी हैं़ किसी भी कीमत पर नशा को जड़ से खत्म करना ही हमलोगों का लक्ष्य है. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में सभी मुंडा पाहन लोग हैं और दो माह पूर्व से ही सभी को नशा से दूर रहने को लेकर समझाया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि जब से नशापान पर प्रतिबंध लगाया गया है, तब से गांव के लोगों के रहन-सहन में परिवर्तन देखा जा रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगर कोई पुरुष बाहर से नशापान कर गांव में पाया जाता है, तो उसे 551 रुपये व गांव के किसी भी व्यक्ति के घर में हड़िया व दारू बनाते पाये जाने पर 1001 रुपये जुर्माना लिया जायेगा. नीलमोहन पाहन ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जिस तरह से अपने शरीर को साफ रखते हैं, उसी प्रकार गांव को स्वच्छ रखने का काम करें. बैठक में ग्राम प्रधान फूलचंद पाहन, पंसस प्रतिनिधि सदस्य विनोद साहू, दीपक मुंड़ा, सोनी मुंडा, शीला देवी, सुषमा देवी, किरण देवी, बासो देवी, रीझन देवी व ग्रामीण उपस्थित थे.