Advertisement
झारखंड : पांच साल में 38 हजार कम हो गये मैट्रिक के परीक्षार्थी…देखें आंकड़ा
रांची : इस वर्ष मैट्रिक व इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आयी है. यह पिछले पांच वर्ष की तुलना में न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी है. 2013 में 4,69,667 मैिट्रक परीक्षार्थी थे. इस वर्ष कुल 4,31,734 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. पांच सालों में 37,933 परीक्षार्थी कम हो गये. गत […]
रांची : इस वर्ष मैट्रिक व इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आयी है. यह पिछले पांच वर्ष की तुलना में न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी है. 2013 में 4,69,667 मैिट्रक परीक्षार्थी थे.
इस वर्ष कुल 4,31,734 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. पांच सालों में 37,933 परीक्षार्थी कम हो गये. गत वर्ष की तुलना में मैट्रिक परीक्षार्थियों की संख्या 35459 और इंटर में 9860 कम है. झारखंड में वर्ष 2009 से 2017 तक कुल 1189 मध्य विद्यालय हाइस्कूल में अपग्रेड किये गये है. उस अनुपात में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है.
हर पांच किलोमीटर पर हाइस्कूल
राज्य में हर पांच किलोमीटर पर हाइस्कूल खोले गये हैं. राज्य के 1189 मध्य विद्यालय अपग्रेड कर हाइस्कूल बनाये गये हैं. झारखंड में जिस तेजी से हाइस्कूल अपग्रेड किये गये हैं, उस अनुपात में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई. वहीं दूसरी ओर शिक्षकाें की भी नियुक्ति नहीं हुई है. अभी 889 विद्यालयों के लिए शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. 300 विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है.
वर्षवार अपग्रेड किये गये विद्यालय
वर्ष स्कूल
2009-10 300
2010-11 285
2011-12 294
2013-14 121
2016-17 189
इस दौरान 310 स्कूल हुए अपग्रेड
लगातार तीसरे साल कम
हुए मैिट्रक के परीक्षार्थी
वर्ष परीक्षार्थी
2013 4,69,667
2014 4,78,079
2015 4,55,829
2016 4,70,280
2017 4,67,193
2018 4,31,734
(रजिस्ट्रेशन)
क्या हो सकते हैं कारण
वर्ष 2018 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा लिये गये थे. इसमें स्वतंत्र परीक्षार्थियों के लिए माइग्रेशन जमा करना अनिवार्य था. इस कारण सीधे परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आ सकती है
परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए विद्यार्थी का 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य था. इसका कड़ाई से पालन किया गया
स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों की मान्यता समाप्त की गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement