22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मजदूर संघर्ष समिति ने बुलंद की आवाज, जान दे देंगे, लेकिन एचइसी को बिकने नहीं देंगे

रांची : एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति की बैठक रविवार को सेक्टर-3 गोलचक्कर पर अध्यक्ष दिलीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र सरकार के द्वारा एचइसी में विनिवेश या निजीकरण का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि एचइसी से हमारी रोजी-राेटी चल रही है. हम केंद्र के निर्णय का विरोध करते हैं. […]

रांची : एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति की बैठक रविवार को सेक्टर-3 गोलचक्कर पर अध्यक्ष दिलीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र सरकार के द्वारा एचइसी में विनिवेश या निजीकरण का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि एचइसी से हमारी रोजी-राेटी चल रही है. हम केंद्र के निर्णय का विरोध करते हैं. जान देंगे, लेकिन एचइसी को बिकने नहीं देंगे.
बैठक में समान काम का समान वेतन देने, ग्रेच्युटी एवं आंतरिक बहाली तथा आरटी-32-2015 को रद्द करने की मांग की गयी. समिति ने चेतावनी दी है कि अगर उसकी इन मांगों पर प्रबंधन जल्द विचार नहीं करता है, तो समिति प्रबंधन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीएसयू को बंद करने पर तुली है. बैठक को समिति के महामंत्री जाबिर हुसैन, लाल प्रेमनाथ शाहदेव, शैलेश कुमार, शकील अहमद, मनोज पाठक ने भी संबोधित किया.
बैठक में उठी मांग
समान काम का समान वेतन, ग्रेच्युटी, आंतरिक बहाली और आरटी-32-2015 को रद्द करने की मांग उठी
कहा : मांगों पर प्रबंधन जल्द विचार नहीं करता है, तो प्रबंधन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी समिति
एचइसी का विनिवेश या निजीकरण राजनीतिक प्रोपेगेंडा है. यदि इस मामले में सच्चाई हुई, तो आंदोलन किया जायेगा.
जाबिर हुसैन
हमें स्मार्ट सिटी नहीं, कारखाना चाहिए. हम लोगों ने एचइसी को जमीन कारखाना के लिए दिया था, न की केंद्र सरकार को बेचने के लिए.
लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव
जब भी केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, एचइसी पर खतरा मंडराया है. तत्कालीन वाजपेयी सरकार ने एचइसी बंद करने का निर्णय लिया था.
दिलीप सिंह
रामटहल चौधरी से मिले सीटू के सदस्य
रांची. हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को सांसद रामटहल चौधरी से मिला. प्रतिनिधमंडल ने एचइसी में विनिवेश को लेकर ऊहापोह की स्थिति को लेकर सांसद से बातचीत की. यूनियन के महामंत्री राजेंद्रकांत महतो के अनुसार सांसद ने कहा कि एचइसी को हम भी बचाने में लगे हैं. बैठक में यूनियन की ओर से राजेंद्रकांत महतो, हरेंद्र प्रसाद यादव, सुबोध दत्त वाजपेयी, मो. एजाज उपस्थित थे.
विस्थापितों का प्रदर्शन 15 को
रांची. एचइसी हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक रविवार को कुटे में हुई. बैठक में समाजसेवी वासपी किड़ो ने कहा कि एचइसी में विनिवेश सहित अन्य मांगों को लेकर 15 फरवरी को एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन होगा. इसमें झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व विधायक बंधु तिर्की मुख्य रूप से शामिल होंगे. बैठक में लक्ष्मी देवी, अनिल कुजूर, राहुल उरांव, संदीप उरांव आदि मौजूद थे.
रांची : भाजपा कार्यकर्ता रामबोल कुंवर ने कहा कि एचइसी के संभावित विनिवेश का विषय केंद्रीय मंत्री अनंत गीते और रांची के सांसद राम टहल चौधरी के बीच हुई वार्ता के दौरान आया. केंद्रीय मंत्री द्वारा इशारा किये जाने पर सांसद राम टहल चौधरी ने यह सार्वजनिक किया, ताकि समय रहते ठोस कदम उठाया जा सके. राज्य के भाजपा सांसदों को इसकी जानकारी देकर एचइसी पर सबका सहयोग लिया गया, परंतु एचइसी प्रबंधन अज्ञानता में गलतबयानी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें