22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम्रपाली को मिस व हर्ष को मिस्टर पनाश का खिताब

पनाश lविभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन,12 जोड़ों ने रैंप वॉक में सौंदर्य की छटा बिखेरी रांची : शनिवार की शाम जैसे-जैसे ढलती गयी, एक्सआइएसएस कैंपस में सितारे जमीं पर उतरते गये़ ऊर्जा, उत्साह व आत्मविश्वास से लबरेज 12 जोड़ों ने रैंप वॉक में सौंदर्य की छटा बिखेरी़ खूबसूरत चेहरों को कंप्लीमेंट करते खूबसूरत ड्रेसेज, माहौल […]

पनाश lविभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन,12 जोड़ों ने रैंप वॉक में सौंदर्य की छटा बिखेरी

रांची : शनिवार की शाम जैसे-जैसे ढलती गयी, एक्सआइएसएस कैंपस में सितारे जमीं पर उतरते गये़ ऊर्जा, उत्साह व आत्मविश्वास से लबरेज 12 जोड़ों ने रैंप वॉक में सौंदर्य की छटा बिखेरी़ खूबसूरत चेहरों को कंप्लीमेंट करते खूबसूरत ड्रेसेज, माहौल किसी मायने में अंतरराष्ट्रीय फैशन शो से कमतर नहीं था़ इस इवेंट में आम्रपाली घोष को मिस पनाश व हर्ष जालान को मिस्टर पनाश के खिताब से नवाजा गया़ वहीं, साक्षी पांडेय व सूरज अय्यर फर्स्ट रनरअप और अशफी आदिल व वैभव द्विवेदी सेकेंड रनर अप बने़
अन्य इवेंट्स व विनर्स
ड्रेस मेकिंग कंपीटिशन में प्रतिभागियों ने समाचार पत्र से आउटफिट बनाये़ इसके लिए उन्हें डेढ़ घंटे का समय दिया गया़ रैंप वॉक भी हुआ़ जज, पूजा धाधा व प्रो राजश्री वर्मा ने क्रियेटिविटी, प्रेजेंटेशन व आॅवरऑल एपियरेंस के आधार पर टीम स्वरिका की डिजाइन को प्रथम और पूजा कुमारी की डिजाइन को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. स्किट कंपीटिशन में छात्रों ने फ्रेशर से फेयरवेल के बीच एक स्टूडेंट के कॉलेज लाइफ की जिंदगी दिखायी़ प्रो एसआर रॉय व प्रो महुआ बनर्जी ने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर एचआरएम के स्किट को प्रथम व आइटी के स्किट को द्वितीय पुरस्कार दिया़ वहीं,
स्पोर्ट्स इवेंट ‘फुटसल’ के फाइनल में एक्सआइएसएस की टीम ने एमिटी को 1- 0 से शिकस्त दी़ इस इवेंट में छह टीमें शामिल हुईं. क्रियेटिव एड मेकिंग इवेंट तीन राउंड में हुआ, जिसमें एड-वीडियो राउंड, कॉफी व रंगमंच की कोई सामग्री बेचने के राउंड शामिल थे़ इसमें मार्केटिंग-वन के हरकीरत सिंह व आशुतोष श्रीवास्तव को विनर और एचआरएम-वन की सनोबर हैदरी की टीम को रनरअप का खिताब मिला़ श्रीजीत चटर्जी की टीम को बेस्ट एड- वीडियो के लिए भी पुरस्कृत किया गया़
इस इवेंट में एक्सआइएसएस के विभिन्न विभागों की सात टीमें शामिल हुईं. उनका मूल्यांकन प्रो एआर बोदर, प्रो टीना मुरारका व प्रो निधि शुक्ला ने किया़ आयोजन में प्रो पूजा मिश्रा, प्रो अराना कौसर, प्रो जेपी वर्मा, संजय वर्मा, प्रो एस गोम्स, प्रो पीसी दास, प्रो मोहित स्प्रिंग, प्रो एसअार शौक, प्रो अनंत कुमार, पंकज तिर्की, प्रो सजीत लकड़ा, प्रो अरूप मुखर्जी, सोनम जायसवाल, शिप्रा सिंह, श्रीजीत चटर्जी व अन्य ने अहम भूमिका निभायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें