22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे सीएम व प्रदेश अध्यक्ष

संवाद. प्रमंडल स्तर पर 21 से 28 फरवरी तक होगा कार्यक्रम भाजपा कोर कमेटी व प्रमंडल प्रभारियों की बैठक में तय हुआ कार्यक्रम रांची : प्रदेश भाजपा की ओर से 21 से 28 फरवरी के बीच प्रमंडल स्तर पर कार्यकर्ता संवाद आयोजित किया जायेगा. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा और मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

संवाद. प्रमंडल स्तर पर 21 से 28 फरवरी तक होगा कार्यक्रम

भाजपा कोर कमेटी व प्रमंडल प्रभारियों की बैठक में तय हुआ कार्यक्रम
रांची : प्रदेश भाजपा की ओर से 21 से 28 फरवरी के बीच प्रमंडल स्तर पर कार्यकर्ता संवाद आयोजित किया जायेगा. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा और मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर संगठनात्मक एवं विकास कार्यों की चर्चा करेंगे. शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई कोर कमेटी और प्रमंडल प्रभारियों की बैठक में यह कार्यक्रम तय किया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि सभी प्रमंडलों की बैठक की तिथि निर्धारित की गयी है.
इसके अनुसार संताल परगना प्रमंडल की बैठक 21 फरवरी को दुमका में, हजारीबाग प्रमंडल की बैठक 22 को धनबाद में, कोल्हान प्रमंडल की बैठक 23 को चाईबासा में, रांची प्रमंडल की बैठक 24 को खूंटी में और पलामू प्रमंडल की बैठक 28 फरवरी को बेतला में होगी.
निकाय चुनाव पर सभी जिलों में बैठक 16 को : श्री प्रकाश ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर 16 फरवरी को सभी जिलों में बैठक होगी. इसमें जिलों के प्रभारी के अलावा जिला कार्यसमिति सदस्य, जिला के मोर्चों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं विधायक, सांसद शामिल होंगे. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी सभी निकाय चुनावों को लड़ने के लिए तैयार है. पार्टी लंबे समय से निकाय चुनावों को भी दलीय आधार पर कराने की मांग कर रही थी. श्री प्रकाश ने दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराने के निर्णय के लिए पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया. कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, महामंत्री सह सांसद सुनील कुमार सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद थे.
प्रमंडलीय प्रभारी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष , मुख्यमंत्री, संताल परगना के प्रमंडल प्रभारी प्रदीप वर्मा, सह प्रभारी रमेश हांसदा, पलामू प्रमंडल के प्रभारी सुनील कुमार सिंह, सह प्रभारी आदित्य साहू, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी अनंत ओझा, कोल्हान प्रमंडल के सह प्रभारी विनोद श्रीवास्तव तथा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी दीपक प्रकाश, सह प्रभारी मुनेश्वर साहू शामिल हुए.
समर्पण दिवस के रूप में मनेगी पुण्यतिथि
भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनायेगी. 11 फरवरी को बूथ स्तर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
समय रहते सुलझ
जायेगा नियोजन नीति का विवाद : गिलुवा
श्री गिलुवा ने कहा कि सरकार की ओर से नियोजन नीति के विवाद को सुलझाने का काम किया जा रहा है. समय रहते विवाद सुलझ जायेगा. सरकार की ओर से स्थानीय नीति घोषित होने के बाद 90 प्रतिशत से ज्यादा पदों पर स्थानीय की नियुक्ति हुई है. यह पूछे जाने पर कि मंत्री सरयू राय कह रहे हैं कि सीएनटी व एसपीटी को लागू करना गलत था. श्री गिलुवा ने कहा कि सरकार ने इस मसले पर सभी से विचार-विमर्श इसे खत्म कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें