रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड के 99 फ्लोराइड प्रभावित टोलों के लिए 25.20 करोड़ रुपये की योजना की मंजूरी दी है. पांच फरवरी को केंद्रीय पेयजल मंत्रालय की सातवीं टेक्नो इकोनॉमिक कमेटी की हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी है. झारखंड से पेयजल सचिव अाराधना पटनायक ,मुख्य अभियंता श्वेताभ कुमार व एनआरडीडब्ल्यूपी के राज्य संयोजक मनोज कुमार इस बैठक में शामिल हुए.
बैठक में बताया गया कि विभिन्न जिलों के 99 फ्लोराइड प्रभावित टोलों में इलेक्ट्रिक डिफ्लोराइडेशन प्लांट लगाये जायेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार 18.35 करोड़ रुपये देगी. इससे 28731 लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा. इस योजना की कुल लागत 36.70 करोड़ है. जिसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 50 फीसदी की है.
वहीं फ्लोराइड प्रभावित पनघटवा व कुंभाखुर्द के आसपास के गांवों में पाइप जलापूर्ति योजना लायी जायेगी. इसके लिए केंद्र सरकार 6.85 करोड़ रुपये देगी. इन दोनों जगह पर कुल 25.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें केंद्र सरकार का शेयर 6.85 करोड़ रुपये का होगा.