अनगड़ा. मनरेगा व 14वें वित्त आयोग की योजनाअों की जनसुनवाई
Advertisement
मनरेगा योजनाअों में पायी खामी, जुर्माना वसूला गया
अनगड़ा. मनरेगा व 14वें वित्त आयोग की योजनाअों की जनसुनवाई अनगड़ा : मनरेगा व 14 वें वित्त आयोग की योजनाओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इससे पूर्व 17 जनवरी से आठ फरवरी तक पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया था. इसमें आये मामलों पर पंचायतों […]
अनगड़ा : मनरेगा व 14 वें वित्त आयोग की योजनाओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इससे पूर्व 17 जनवरी से आठ फरवरी तक पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया था. इसमें आये मामलों पर पंचायतों में जन सुनवाई हुई थी.
पंचायतों से अग्रसारित मामलों की सुनवाई प्रखंड मुख्यालय में हुई. इसमें पंचायतों द्वारा बगैर क्रय समिति की बैठक के ही 14वें वित्त आयोग की राशि से सामग्री खरीदने, बगैर ग्राम सभा व प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति के ही योजनाओं का क्रियान्वयन, राशि निकासी कर पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं करने, पेयजल कूप मरम्मत योजनाओं का एमबी बनाने के नाम पर अभियंता द्वारा राशि वसूलने सहित कई मामले सामने आये. मौके पर ही इनका निष्पादन किया गया.
मनरेगा योजनाओं में भी कई खामियां सामने आयी, उनका भी निष्पादन हुआ. संबंधित लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं करनेवाले लाभुकों से ब्याज सहित राशि वसूलने का निर्देश दिया गया. ज्यूरी मेंबर बीसीओ चंदन बेरा, श्रम पदाधिकारी दीपक जेम्स तिग्गा, ग्राम प्रधान सोमरा उरांव, अमित कुमार व कौशल्या देवी ने सुनवाई की.
मौके पर बीडीओ संध्या मुंडू, अंकेक्षण टीम के दिनेश कुमार, अष्टमी देवी, दिनेश कुमार, मुखिया सीताराम पातर, मोतीराम मुंडा, अनिता देवी, राजेश पाहन, एसएन मांझी, मुरलीधर महतो, बीपीओ अवनींद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement