मनरेगा के लोकपाल ने बदरीडीपा के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने का दिया निर्देश
Advertisement
बदरीडीपा की तकदीर बदलने की कवायद शुरू
मनरेगा के लोकपाल ने बदरीडीपा के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने का दिया निर्देश चान्हो : प्रखंड के ताला पंचायत स्थित बदरीडीपा की तकदीर बदलने की कवायद शुरू हो गयी है. बिजली, पानी व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से महरूम करीब 70 लोगों की आबादी वाले इस टोला में पहली बार शनिवार को […]
चान्हो : प्रखंड के ताला पंचायत स्थित बदरीडीपा की तकदीर बदलने की कवायद शुरू हो गयी है. बिजली, पानी व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से महरूम करीब 70 लोगों की आबादी वाले इस टोला में पहली बार शनिवार को मनरेगा के लोकपाल लक्ष्मीकांत, बीडीओ प्रवीण कुमार व बीटीएम बिंदु कुजूर पहुंचे.
अधिकारियों ने यहां के ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही इस टोला के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने व सबसे पहले पेयजल के लिए मनरेगा से एक कूप के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अधिकारियों की ओर से प्रतिदिन ढाई से तीन किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल जानेवाले 10 बच्चों के बीच स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, कॉपी व कलम का वितरण भी किया गया. मौके पर मुखिया मंगरू भगत सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement