28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रिम्स नर्सें कल आधी रात से जायेंगी बेमियादी हड़ताल पर, जारी रहेगा आंदोलन

प्रबंधन के आश्वासन पर भी नहीं मानीं नर्स, जारी रहेगा आंदोलन रांची : रिम्स जूनियर नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार से रिम्स की नर्सों का आंदोलन शुरू हो गया है. पहले दिन नर्सों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. साथ ही वार्ड, ओपीडी सहित अन्य सभी जगहों पर नर्सों ने ड्यूटी भी दी. शनिवार […]

प्रबंधन के आश्वासन पर भी नहीं मानीं नर्स, जारी रहेगा आंदोलन
रांची : रिम्स जूनियर नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार से रिम्स की नर्सों का आंदोलन शुरू हो गया है. पहले दिन नर्सों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. साथ ही वार्ड, ओपीडी सहित अन्य सभी जगहों पर नर्सों ने ड्यूटी भी दी. शनिवार को पेन डाउन हड़ताल होगी, जबकि रविवार रात 12 बजे से सभी नर्सें बेमियादी हड़ताल पर चली जायेंगी. हालांकि, प्रबंधन ने नर्सों से वार्ता की पेशकश की, लेकिन एसोसिएशन ने इसे नजरअंदाज कर दिया.
एसोसिएशन की अध्यक्ष रामरेखा और सचिव आइवी रानी खलखो ने बताया कि शासी परिषद की 44वीं बैठक में हमारी मांगों पर निर्णय नहीं हुआ़ प्रबंधन के अनुरोध पर ही पूर्व में हड़ताल स्थगित की गयी थी, लेकिन अब आंदोलन शुरू हो गया है.
प्रबंधन ने दिया वार्ता का न्योता, नहीं पहुंची नर्स
नर्सों द्वारा आंदोलन की जानकारी देने पर रिम्स प्रबंधन ने शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बैठक करने का न्योता भेजा. वार्ता के लिए दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित किया गया. प्रबंधन ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि बैठक में आपकी मांगों पर निर्णय लिया गया.
एम्स के अनुरूप वेतन व भत्ता देने के लिए उच्च संस्थान से विवरणी मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जिसे सरकार के पास भेजा जायेगा. अन्य मांगों में बताया गया कि सेवा संपुष्ट कर दी गयी है. आठ नर्सों को उम्र सीमा में छूट देकर स्थायी किया जायेगा. अनुकंपा पर नौकरी दी जायेगी. हालांकि, प्रबंधन के इस न्योता को एसोसिएशन ने नजरअंदाज कर दिया.
रिम्स प्रबंधन ने सरकार से मांगा 150 नर्स : हड़ताल पर जाने से होने वाली समस्या से निबटने के लिए रिम्स प्रबंधन ने सरकार को अवगत कराया. प्रबंधन ने हड़ताल से निबटने के लिए सरकार से 150 नर्सों की मांग की है. प्रबंधन पत्र भेजकर इसकी जानकारी विभाग को दे दी है.
नर्सों से हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया गया है. 44वीं बैठक में लिये गये निर्णय व प्रक्रिया की जानकारी पत्र के माध्यम से नर्सों को दे दी गयी है. वहीं सरकार को इसकी जानकारी देते हुए 150 नर्सों की मांग की गयी है.
डॉ आरके श्रीवास्तव, प्रभारी निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें